• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. skin care tips
Written By WD Feature Desk

स्कैल्प और स्किन दोनों को हेल्दी बनाते हैं ये ऑयल , जानिए कैसे करें इस्तेमाल

face serum
Oil for Skin & Hair Care: अमूमन स्किन और स्कैल्प की केयर के लिए हम सभी अलग-अलग ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे कई ऑयल्स हैं, जो स्किन और स्कैल्प दोनों के लिए अच्छे माने जाते हैं। स्कैल्प केयर का सबसे पहला और जरूरी स्टेप होता है ऑयलिंग करना, और पिछले कुछ सालों में स्किन केयर के लिए भी फेशियल ऑयल का चलन काफी बढ़ गया है। ये ऑयल सिर्फ रूखेपन से ही नहीं लड़ते, बल्कि अपने पोषक तत्वों के कारण कई तरह के अन्य लाभ भी पहुंचाते हैं।

नारियल तेल - Coconut Oil for Skin & Scalp
नारियल का तेल एक बेहद ही फायदेमंद तेल है, जो आपकी स्किन से लेकर स्कैल्प तक का ख्याल रखता है। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आप नारियल तेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। यह ना केवल स्किन में नमी को लॉक करता है, बल्कि यह एंटीमाइक्रोबियल भी है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह आपके पोर्स ब्लॉक कर सकता है। स्किन की ही तरह, ड्राई या डैंड्रफ वाली स्कैल्प पर भी नारियल तेल लगाया जा सकता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इचिंग को कम करता है और बालों को मजबूती देकर उनकी ग्रोथ में मदद करता है। आप इसे हल्का गर्म करके अपनी स्कैल्प पर मसाज कर सकती हैं।

आर्गन तेल - Argan Oil for Skin & Hair Care
आर्गन तेल में विटामिन E और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो इसे ड्राई, सेंसिटिव या एजिंग स्किन के लिए एकदम सही ऑप्शन बनाते हैं। आर्गन तेल आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, झुर्रियों को कम करता है, और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। वहीं, अगर आपकी स्कैल्प ड्राई या डैमेज्ड है तो आर्गन तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्कैल्प को गहराई से पोषण देने के साथ-साथ बालों को UV डैमेज से बचाता है।

टी ट्री तेल - Tea Tree Oil for Skin & Scalp Care
टी ट्री तेल एक एसेंशियल ऑयल है, जिसे आप अपने स्किन और हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। अपने एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज के कारण यह ब्रेकआउट्स और ब्लेमिशेस के साथ-साथ डैंड्रफ और खुजली को दूर करता है। आप इसे किसी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।
 
इन तेलों को अपनी स्किन और स्कैल्प केयर रूटीन का हिस्सा बनाकर आप अपनी त्वचा और बालों को निखार सकते हैं। इन ऑयल्स के पोषक तत्व न केवल इनकी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं, बल्कि आपकी स्किन और स्कैल्प को भी गहराई से पोषण प्रदान करते हैं। अपने बजट को ध्यान में रखते हुए, इन तेलों का इस्तेमाल दोनों जगह करें और अपनी सुंदरता को निखारें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
इस आटे की रोटी खाकर 50 उम्र में भी फिट हैं शिल्पा शेट्टी, जानें उनकी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल