शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. remedies for split end problem
Written By

क्या आप भी दोमुंहे बालों से परेशान हैं? तो ये 4 टिप्स आपके काम के हैं

क्या आप भी दोमुंहे बालों से परेशान हैं? तो ये 4 टिप्स आपके काम के हैं - remedies for split end problem
जब बालों का निचला हिस्सा दो भागों में बंट जाता है, तब उसे बालों का दोमुंहा होना कहते हैं। एक बार आपके बाल दोमुंहे हो गए तो समझ लीजिए कि अब वे और बढ़ने वाले नहीं हैं यानी कि बालों के दोमुंहे होने के बाद उनकी लंबाई बढ़ना या तो बेहद धीमा हो जाता है या रूक ही जाती है। ऐसे में आपके पास अपने लहलहाते लंबे बाल कटवाने के सिवाए कोई और विकल्प नहीं बचता है।
 
तो बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें कि आपके बाल दोमुंहे होने ही न पाएं। आइए, जानें ऐसे घरेलू उपाए जो आपके बालों को दोमुंहे होने से बचाएंगे।
 
1. अंडे का मास्क लगाएं
 
अंडे में प्रोटीन और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता हैं। वहीं बालों की कंडिशनिंग भी करता है। अंडे की जर्दी को ऑलिव ऑयल में मिलाकर भी लगा सकती है।
 
2. बीयर का इस्तेमाल बालों पर करें
 
बीयर दोमुंहे बालों को कंट्रोल करता है। इसमें प्रोटीन और शुगर होता है जो कि हेयर-फॉलिकल्स को मजबूत बनाता हैं। साथ ही बालों को कंडीशनर तो करता ही है जिससे बालों में चमक आती है।


 
 
3. केले का बालों पर इस्तेमाल करें
 
केला भी बालों को नेचुरल तरीके से पोषि‍त कता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसके इस्तेमाल से न तो बाल बीच से टूटेंगे और न ही बेजान होंगे।
 
4. पपीता का बालों पर इस्तेमाल करें
पपीते में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है और वो दोमुंहे नहीं होने पाते हैं। साथ ही पपीते के पेस्ट से बाल जल्दी बढ़ते भी हैं।

 
ये भी पढ़ें
गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाना चाहती हैं? तो अपनाएं ये 7 नुस्खें