रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Quarantine beauty tips
Written By

Quarantine beauty tips : लॉकडाउन टाइम में बालों की ऐसे करें कंडीशनिंग

Quarantine beauty tips : लॉकडाउन टाइम में बालों की ऐसे करें कंडीशनिंग - Quarantine beauty tips
बालों की खूबसूरती के लिए उनकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है जिसके लिए भरपूर समय की भी जरूरत होती है जिससे आप अपने बालों को सुंदर और शाइनिंग बनाने के लिए थोड़ी मेहनत कर सकें। ये मौका आपको लॉकडाउन के दौरान मिल गया है। इस समय आपके पास काफी समय है जिसका सही उपयोग कर आप खुद को संवार सकते हैं और अपनी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। लेकिन ऐसा क्या करें जिससे आपको आपके मनचाहे बाल मिल सकें।
 
बालों की देखभाल व उन्हें हेल्दी बनाने के लिए सही कंडीशनिंग का होना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकती हैं।
 
दही और नींबू
 
दही और नींबू से आप नेचुरल कंडीशनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों के हिसाब से दही लेना है। अब इसमें आप 1 नींबू के रस को मिला लीजिए। सबसे पहले आप अपने बालों पर अच्छी तरह से कंघी कर लें,  उसके बाद इसे अपने लगाएं। 1 घंटे रखने के बाद बालों को धो लें। सूखने के बाद आप अपने बालों में नारियल का तेल लगाकर अच्छी तरह उनकी मसाज कर लें और अगले दिन बालों में शैम्पू कर लें। इसे आप हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं।
 
मैथीदाना
 
मैथीदाने को रातभर भिगोकर रख लें। अब इसे सुबह पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में नारियल तेल को मिला लें। इसे अपने पूरे बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद मॉइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों को धो लें।
 
मेहंदी 
 
मेहंदी में चाय का पानी मिलाएं। दही, नींबू और कॉफी पॉवडर को मिला लें। इसे रातभर भिगोकर रख लें। अब अगले दिन इसे अपने बालों पर लगाएं और कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को वॉश कर लें। सूखने के बाद नारियल तेल को हल्का गर्म करके बालों की मसाज करें और दूसरे दिन बालों में शैम्पू का इस्तेमाल करें।