गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. primer tips
Written By

Quarantine Beauty Tips : जानिए घर पर Makeup Primer बनाने के आसान टिप्स

Quarantine Beauty Tips : जानिए घर पर Makeup Primer बनाने के आसान टिप्स - primer tips
मेकअप की जब भी बात आती है तो इसमें सबसे पहले नाम प्राइमर का जरूर आता है, क्योंकि प्राइमर आपकी स्कीन पर मेकअप को सेट करने में बहुत मदद करता है। मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले प्राइमर लगाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मेकअप में प्राइमर की जगह काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर आप मेकअप को पसंद करती है तो इस बात को जरूर अच्छी तरह समझती होंगी। वैसे भी कुछ लोगों को  मार्केट का प्राइमर सूट भी नहीं करता  है जिससे स्कीन की समस्या होना तय है यदि आप मार्केट के प्राइमर के बजाय घर पर तैयार प्राइमर का इस्तेमाल कर करना चाहती हैं। तो ये लेख आपके लिए हैं।
 
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि आप घर में प्राइमर कैसे तैयार कर सकते हैं, तो इसकी चिंता बिलकुल भी न करें। हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में प्राइमर बनाने के कुछ खास टिप्स-
 
प्राइमर की मदद से मेकअप बेस को स्मूद बनाया जा सकता है, साथ ही लंबे समय तक मेकअप टिके रहे, इसके लिए भी प्राइमर की बहुत जरूरत होती है।
 
एलोवेरा एक नेचुरल प्राइमर का काम करता है। आप एलोवेरा जेल को मेकअप से पहले अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। उसके बाद अपने मेकअप की शुरुआत करें।
 
आप यह बात तो बखूबी जानते हैं कि स्कीन के लिए एलोवेरा जेल कितना लाभदायक होता है।  यह आपकी स्कीन को स्वस्थ रखने में बहुत मदद करता है।
 
एलोवेरा जेल और आपके मॉइश्चराइजर इन दोनों को बराबर मात्रा में मिला लीजिए और इसे अपने पूरे चेहरे पर मेकअप से पहले लगा लीजिए। यह एक बेहतरीन प्राइमर है।
 
एलोवेरा जेल, बादाम का तेल की कुछ बूंदें और आपका फाउंडेशन इसे अच्छी तरह से मिला लीजिए और इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए।
 
तो लीजिए तैयार है प्राइमर। 
 
ये भी पढ़ें
उन 'खास' दिनों का दर्द समझा महिला पुलिस अफसर ने, पैदल जातीं महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड