मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. party makeup
Written By

Beauty Tips : पार्टी के हिसाब से मेकअप करें

Beauty Tips : पार्टी के हिसाब से मेकअप करें - party makeup
किसी भी ऑकेशन में जाने के लिए सबसे पहले एक ही ख्याल आता है कि उस खास ऑकेशन के लिए कैसा मेकअप किया जाए या कैसे खुद को सवारा जाए जिसमें आपका ड्रेसअप, आपका हेयर स्टाइल व आपका आई मेकअप सब मायने रखता है।
 
हर पार्टी के लिए आपको उस हिसाब से मेकअप करना जरूरी होता है, जो हम सभी जानते हैं। यदि आप बर्थडे पार्टी में जा रही हैं, तो आप उस हिसाब से सिंपल रेडी होना पसंद करती है। वहीं आप अपने फ्रेंड्स के साथ जा रही हैं, तो उस हिसाब से आप तैयार होना पसंद करती हैं, तो वहीं नाइट पार्टी में कैसा हम मेकअप करें या किन बातों का ध्यान रखें?
 
इस बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती तो आइए नाइट पार्टी में कैसे तैयार हो सकते हैं या किन बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए, जानते हैं। कैसे अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं आप? नाइट पार्टी मेकअप में किन बातों का रखें ख्याल-
 
नाइट पार्टी में आपका मेकअप बोल्ड हो सकता है। इसके लिए आप अपनी आंखों को हाईलाइट कर सकती हैं  और अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं, जो आपको बोल्ड लुक देने में मदद करेगी, साथ ही आपकी आंखों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी।
 
रेड लिपस्टिक
 
अधिकतर महिलाएं रेड लिपस्टिक को पसंद करती हैं, साथ ही रेड लिपस्टिक आपको बोल्ड लुक देने में मदद करती है। रेड लिपस्टिक का चयन आप ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ कर सकती हैं। यदि आप डार्क लिपस्टिक लगा रही हैं, तो आंखों को हैवी लुक न दें, क्योंकि ऐसा करने पर यह आपको ओवर मेकअप लुक दे सकता है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब आप लिपस्टिक डार्क लगा रही हैं, तो आंखों को ज्यादा हाईलाइट न करें।
 
हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देती है। एक अच्छी हेयर स्टाइल आपको परफेक्ट लुक देने में काफी मदद करती है इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें, साथ ही आप अपने बालों में कर्लर्स, स्ट्रेट हेयर के साथ ही बन भी ट्राई कर सकती हैं।
 
ऑफ शोल्डर ड्रेस पर जरूर पहनें नेक पीस, क्योंकि ऑफ शोल्डर ड्रेस पर नेक पीस बहुत बढ़िया लगते हैं और इस बात का ध्यान रखें कि जब आप नेक पीस पहनें तो बहुत हैवी ईयररिंग्स का चुनाव न करें।
 
ये भी पढ़ें
इन 5 कारणों से कम उम्र में भी आ सकता है ‘हार्ट अटैक’