गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. papaya face pack for summers
Written By

हॉट मौसम में ठंडक देगा पपीते का उबटन, जानिए बनाने की विधि

सेहत
गर्मियों में धूप से चेहरे का झुलसना आम बात है, भारी उमस से इस मौसम में बिना कुछ ज्यादा मेहनत किए भी थकान महसूस होती है। गर्म मौसम में चेहरे को ठंडक देकर थकान कम करने का काम करता है पपीते का पेस्ट व पैक। आइए, आपको बताएं पपीते का उबटन बनाने की एकदम सरल विधि -
    
1 पपीते का पैक बनाने के लिए पपीते के बीज निकाल कर 2-3 स्लाइस काट लें। अब इनके टुकड़े करके इन्हें मिक्सी में थोड़ा दरदरा (मोटा) पीस लें।
 
2 अब इसमें 1/2 कप दही मिलाकर फिर से इस मिश्रण को पीस लें।
 
3 इस तरह तैयार पपीते और दही के पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें।
 
4 सुखने के बाद चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने से आपको ठंडक महसूस होगी तथा आपकी थकान कम होगी।
ये भी पढ़ें
लड़के गर्मियों में कूल दिखने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स