• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Natural Lip Scrubs
Written By

Natural Lip Scrubs : खूबसूरत सी मुस्कान को रखें बरकरार, अपनाएं ये खास Tips

Natural Lip Scrubs : खूबसूरत सी मुस्कान को रखें बरकरार, अपनाएं ये खास Tips - Natural Lip Scrubs
एक खूबसूरत मुस्कुराहट आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है, वहीं ड्राई व फटे होंठ आपको शर्मिंदा भी कर सकते हैं। अगर आप चाहती हैं सॉफ्ट और गुलाबी होंठ तो इस तमन्ना को पूरा करने के लिए आपको इनकी देखभाल करना भी जरूरी है। हम आपको यहां कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी ये ख्वाहिश पूरी कर सकती हैं। तो आइए जानते है घर में कैसे तैयार करे लिप स्क्रब को?
 
नारियल और शहद लिप स्क्रब
 
शहद और नारियल का तेल सौंदर्य बढ़ाने के लिए किसी जादू से कम नहीं। ये न सिर्फ आपकी त्वचा को निखारता है बल्कि आपके होंठों को भी सॉफ्ट बनाने में बहुत कारगर है। इसे तैयार करने के लिए आपको 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल लेना है। इसमें ब्राउन शुगर मिला लें। अब इस पेस्ट से कम से कम 5 मिनट तक अपने होंठों पर स्क्रब करें फिर साफ पानी से साफ कर लें।
 
कॉफी और शहद लिप स्क्रब
 
इस स्क्रब को तैयार करने के लिए 1 चम्मच कॉफी लें और सामान्य मात्रा में शहद को भी मिला लें। इनका अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाएं। कुछ देर मसाज करने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके होंठ हाइड्रेट भी होंगे और सॉफ्ट भी।
 
गुलाब पंखुड़ियां और मलाई लिप स्क्रब
 
इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से पीस लें। इसमें आधा चम्मच मलाई और सामान्य मात्रा में शहद मिला लें। इस पेस्ट को अपने लिप्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे साफ करे।
 
ये भी पढ़ें
21 जून विश्व योग दिवस : क्यों मनाया जाता है?