गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. men grooming tip
Written By WD Feature Desk

हैंडसम दिखने के लिए आजमाएं ये मर्दों वाले टिप्‍स

आकर्षक दिखने के लिए ये टिप्स हो रहे हैं पुरुषों में खासे पॉपुलर

men grooming tips
men grooming tips
 
आज-कल पुरुष भी खुद का ध्यान बड़े अच्छे से रखते हैं, और रखें भी क्यों ना आखिर उन्हें भी हैंडसम दिखने का हक़ है। कुछ पुरुष सेल्फ केअर को लेकर सतर्क तो होते हैं, पर उन्‍हें यह नहीं मालूम होता कि अपना ख्‍याल उन्‍हें कैसे रखना है। आज इस आलेख में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्‍स जिन्हें फ़ॉलो करके पुरुष खुद को हैंडसम बनाने सकते हैं।ALSO READ: खाली पेट पिएं किचन में रखे इस साधारण मसाले का पानी, सेहत को मिलेंगे 10 गजब के फायदे

शेविंग, स्‍क्रब फेसवाश:
हैंडसम दिखने के लिए कुछ पुरुष क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं जबकि कुछ बियर्ड रखना पसंद करते हैं। अगर आप बियर्ड लुक नहीं चाहते तो क्लीन शेव रखें। इसके बाद फेस को स्‍क्रब करना बेहतर है। फेसवाश से चेहरा साफ करना न भूलें इससे चेहरे पर एक इंस्‍टेंट ग्‍लो और स्‍मूथनेस आती है।

टोनर-मॉश्चराइजर:
फेस को क्‍लीन करने के बाद अपने चेहरे की स्‍किन के पीएच को बैलेंस बनाए रखने के लिए अच्छे टोनर इस्तेमाल करें। टोनर को कॉटन में लेकर फेस पर लगायें और उसे ड्राइ होने दें। इसके बाद हल्‍का मॉश्चराइजर लगाएं। इस सीजन में पुरुषों के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर बेस्‍ट होता है जिससे चेहरा नैचुरल ग्‍लोइंग लगता है।

कॉम्पैक्ट पाउडर : अक्सर ही पुरुषों का चेहरा जल्‍दी ऑयली लगने लगता है इसलिए बाहर निकलने के पहले अच्‍छा स्‍किन शेड से मैच करता कॉम्‍पेक्‍ट लगाना न भूलें। इससे चेहरा चिपचिपा नहीं लगेगा।

कंसीलर : तनाव और ओवरबर्डन की वजह से अगर आंखों के नीचे डार्क सर्किल हो गए हैं तो इससे बचने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं । कंसीलर यूज करने के बाद हल्‍का फाउंडेशन भी लगायें। इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा।
 
लिप बाम : ये सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी जरुरी है। होंठों की त्‍वचा काफी मुलायम होती है और बहुत जल्‍दी डीहाइड्रेट हो जाती है। इस मौसम में होंठों को साफ्ट शाइनी बनाये रखने के लिए लिप बाम भी जरूर लगाएं।
ये भी पढ़ें
टीनएजर गर्ल्स कैसे करें मेकअप और अपनी स्किन की केयर