Refresh

This website hindi.webdunia.com/beauty-care-tips/makeup-tips-120091000023_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Makeup Tips
Written By

Makeup Tips : eye makeup करते समय इन बातों का रखें ख्याल, जानिए टिप्स

मेकअप
कजरारी बड़ी-बड़ी आंखें बहुत ही सुंदर दिखती हैं। आप जब अपनी आंखों का मेकअप करती हैं तो इसका उद्देश्‍य यही होता है कि अपनी आंखों को मनचाहा शेप दे पाएं और उन्हें खूबसूरत दिखा सकें। लेकिन क्या आप भी आंखों के मेकअप से संतुष्ट नहीं हो पातीं और मेकअप करते हुए परेशानी आती है? यदि हां, तो सुंदर कजरारी आंखों के लिए आई मेकअप करते हुए इन टिप्स को अपनाएं -
 
1. कजरारे नैनों के बगैर मेकअप पूरा नहीं होता। इसके लिए आप अगर जैल लाईनर का उपयोग करना चाहती हैं, तो अपनी काजल पेंसिल को जेल आईलाईनर के रूप में भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए काजल पेंसिल को लाइटर के सामने कुछ सेकंड तक रखकर ठंडा करें। इसके बाद उसे लाईनर की तरह प्रयोग करें। बिल्कुल जेल आईलाईनर की तरह दिखाई देगा।
 
2. अगर मेकअप करने के बाद भी आपकी आंखें सूजी हुई नजर आ रही हैं, तो इसके लिए कंसीलर का आंखों के आसपास सही तरीके से प्रयोग करें। कंसीलर को आंखों के नीचे त्रिकोण आकार में लगाएं जिसका एक कोना नीचे की तरफ रहे। इस तरह से मेकअप करने के बाद आपकी आंखों की सूजन और काले घेरे दोनों ही छिप जाएंगे।
 
3. यदि आपकी आंखों का आकार छोटा होने के कारण आप अपनी आंखों के मेकअप से संतुष्ट नहीं हो पा रही हैं, तो आंखों में अंदर की तरफ सफेद काजल का प्रयोग करें और बाहर की तरफ काले रंग का काजल लगाएं। इसेक आलावा सफेद आईलाईनर भी आपकी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करेगा।