गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Makeup products
Written By

Makeup products खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो त्वचा को होगा नुकसान

Makeup products खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो त्वचा को होगा नुकसान - Makeup products
फैशन हो या मेकअप, महिलाएं परफेक्ट लुक के लिए हर चीज में आगे रहना चाहती हैं। साथ ही मेकअप के हर तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी उन्हें कोई गुरेज नहीं। लेकिन हर प्रोडक्ट आपको सूट करे, यह जरूरी भी तो नहीं। कभी-कभी ज्यादा अच्छा करने के चक्कर में चीजें बिगड़ जाती हैं इसलिए जब भी आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदें, तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल जरूर रखें।
 
स्किन टाइप का रखें ख्याल
 
यदि आपकी किसी सहेली को कोई प्रोडक्ट सूट हो गया है और आपको लगता है कि वो आपको भी सूट करेगा, तो ऐसा नहीं हो सकता। सबकी त्वचा के प्रकार अलग होते हैं, तो स्वाभाविक है कि उनकी जरूरतें भी अलग ही होंगी। इसलिए कॉस्मेटिक्स खरीदने से पहले अपनी त्वचा की टाइप जरूर जान लें कि आपकी त्वचा ऑइली, ड्राई, सेंसिटिव या मिली -जुली है? इस बात को ध्यान में रखकर ही प्रोडक्ट का चुनाव करें।
 
स्किन टोन का रखें ख्याल
 
अपनी स्किन टोन का प्रोडक्ट खरीदते समय ख्याल रखें। स्किन टोन कूल, वॉर्म और न्यूट्रल होते हैं। स्किन टोन के हिसाब से ही किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को चुनें।
 
इन्ग्रीडिएंट्स का रखें ख्याल
 
प्रोडक्ट लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई ऐसी चीज तो नहीं हो, जो आपकी त्वचा को सूट न करती हो। इसलिए आपको प्रोडक्ट में क्या-क्या चीजें मिली हैं यानी इन्ग्रीडिएंट्स का ख्याल रखना जरूरी होता है।
 
एक्सपाइरी डेट का रखें ख्याल
 
मेकअप प्रोडक्ट को खरीदते समय उसकी एक्सपाइटरी डेट जरूर देखें। बिना इसे चेक किए किसी भी प्रोडक्ट को न खरीदें। अधिकतर लोग सीधे प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं और ऐसे में उन्हें बाद में त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है।