सोमवार, 29 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. make up in rainy season

रिमझिम मौसम में कैसे करें मेकअप, पढ़ें 10 ब्यूटी टिप्स

रिमझिम मौसम में कैसे करें मेकअप, पढ़ें 10 ब्यूटी टिप्स - make up in rainy season
गर्मी में जैसे तैसे पसीना पोंछते हुए काजल को बचाया तो अब बरसते पानी में मेकअप को बचाने की चिंता ने घेर लिया है। बरसात, नमी और उमस से अब मेकअप को बचाने का काम बहुत मुश्किल लग रहा है।
 
सबसे बड़ी बात जो दिमाग में खटकती है कि कुछ लोग कैसे इस मौसम में भी फ्रेश और स्टाइलिश नजर आते हैं। चेहरा और मेकअप इतना आकर्षक कि नजर न हटे। यकीन मानिए यह रॉकेट साइंस नहीं और आप भी दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत मेकअप की खासतौर पर तारीफ के साथ। आपको करना सिर्फ यह है कि अपनी स्किन की जरूरतों पर खास ध्यान दें।
 
1. हर दिन के लिए आपको कुछ खास बातों को अपने रुटीन में शामिल करना है। अपनी स्किन का टाइप (नॉर्मल, ड्राय या ऑइली) जानने के बाद अपना स्किन रुटीन बनाएं और उसे हर दिन फॉलो करें।

 
2. चेहरा धोने के बाद कुछ देर तक एक आइस क्यूब(बर्फ का टुकड़ा) चेहरे पर फेरें। ये चेहरे पर मेकअप को बने रहने में मददगार है।
 
3. अगर आपकी स्किन ड्राय से नॉर्मल है तो चेहरे पर मेकअप लगाने के पहले टोनर का प्रयोग करें। ऑयली स्किन पर स्ट्रींजिंट लगाएं।

 
4. मॉइश्चराइजर चुनते समय वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर ही लें। ये स्किन पर नमी बनाए रखते हैं। स्किन को पिंपल और ऑइल से बचाकर रखते हैं।
 
5. मानसून के दौरान बेहतर होगा कि आप फाउंडेशन को बिल्कुल ही न लगाएं। इसके बदले थोड़ा पाउडर मेकअप के बेस के तौर पर इस्तेमाल करें।


6. मानसून में हैवी मेकअप करने की गलती न करें। अगर फाउंडेशन लगा ही रही हैं तो फाउंडेशन और कॉम्पेक्ट पाउडर की कम मात्रा चेहरे पर लगाएं।
 
7. लिपस्टिक के लिए खूबसूरत और प्रकृति से मिलते जुलते कलर चुनें। पिंक के शेड्स, ब्राउन के लाइट शेड्स लगाए जा सकते हैं।
 
8. अगर आप ब्लश का लगना चाहती हैं (हालांकि मानसून में न लगाएं तो बेहतर है) तो पक्का करें कि आपने  ठीक से इसे चेहरे पर मिक्स किया हो। ब्लश के लिए हल्के रंग चुनें। पिंक और ब्राउन के लाइट शेड्स के ब्लश लगा सकते हैं।
 
9. ध्यान रखें कि इस मौसम में आयलाइनर पतला हो और मस्कारा वॉटरप्रुफ। आइशैडो के रंग के लिए क्रीम, पिंक, हल्का ब्राउन, स्किन कलर चुनें।

10. मेकअप में आप अधिक प्रयोग नहीं कर पा रहीं तो बेहतर होगा खुद को मैंटेंन रखने पर ध्यान दें। आइब्रो का बिगड़ा शेप आपकी खूबसूरती खराब कर सकता है। आइब्रो को शेप में रखें। आप इस मौसम में आइब्रो पैंसिल का भरपूर इस्तेमाल नहीं कर सकती।
 
ये भी पढ़ें
बारिश के मौसम का खास व्यंजन - घर में तैयार करें चटपटे और कुरकरे कॉर्न पेटिस