गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Holi and your Hair
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (13:54 IST)

Holi Hair Care : रंगों से बालों को सुरक्षि‍त रखने के लिए जरूर जानिए खास टिप्स

Holi Hair Care : रंगों से बालों को सुरक्षि‍त रखने के लिए जरूर जानिए खास टिप्स - Holi and your Hair
होली से लेकर रंगपंचमी तक खेले जाने वाले रंग कहीं प्राकृतिक तो कहीं केमिकल युक्त होते हैं, लेकिन रंग कोई भी हो, बालों पर इनका असर नकारात्मक ही होता है। इन रंगों से बालों को सुरक्षि‍त रखने के लिए जरूर जानिए यह 5 टिप्स, ताकि आपके बालों को रंगों की नजर न लगे - 
 
1 रंग खेलने के पहले बालों पर नारियल तेल, जैतून तेल और बादाम के तेल को मिलाकर अच्छी तरह से मसाज करें ताकि‍ सारे बालों पर तेल अच्छी तरह से लग जाए। इससे होली का रंग बालों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।
 
2. रंग खेलने के पहले आप चाहें तो बालों पर प्लास्टि‍क मास्क भी लगा सकते हैं, ताकि बालों को पूरी तरह से सुरक्षि‍त रखा जा सके। इससे बाल रंगों और गीलेपन से बचे रहेंगे और होली भी मन जाएगी।
 
3. बालों को बार-बार पानी से धोते रहें, ताकि बालों पर लगा रंग निकलता रहे। होली खेलने के बाद भी पहले बालों को साफ पानी से धोएं, उसके बाद शैंपू या अन्य संसाधनों को प्रयोग करें।
 
4. बाल धोने के लिए कोशि‍श करें, कि हर्बल शैंपू का ही प्रयोग करें। केमिकल युक्त शैंपू रंगों के साथ क्रिया कर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शैंपू का प्रयोग भी पानी में घोलकर करें।
 
5. बाल धोने के बाद उन्हें रगड़ें नहीं, बल्कि खुद ब खुद सूखने दें। इसके बाद बालों में हल्के गुनगुने तेल की मालिश करें ताकि बालों को पोषण मिल सके और रंगों के नुकसान को कम किया जा सके। 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : श्रीकृष्ण ने की थी इन 16024 महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा