शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Hartalika TeeJ 2020
Written By

Hartalika TeeJ 2020 : Makeup से पहले इस फेसपैक का करें इस्तेमाल और पाएं चेहरे पर ग्लो

Hartalika TeeJ 2020 :  Makeup से पहले इस फेसपैक का करें इस्तेमाल और पाएं चेहरे पर ग्लो - Hartalika TeeJ 2020
हरतालिका तीज व्रत का पर्व महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत कर 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और भगवान शिव-मां पार्वती की पूजा करती हैं। इस खास अवसर पर महिलाएं चाहती हैं कि वे बेहद खूबसूरत नजर आएं। तो हम इस लेख में बता रहे हैं एक ऐसे फेसपैक के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं दमकती हुई त्वचा और लग सकती हैं इस खास अवसर पर बिलकुल परफेक्ट।
 
इस खास फेसपैक की मदद से आप अपनी त्वचा में ग्लो ला सकती हैं। इसके लिए आपको ढेरों उपाय करने की भी कोई जरूरत नहीं है, वो इसलिए क्योंकि आपके किचन में ही छुपा है खूबसूरती का खजाना।
 
जी हां, हम बात कर रहे हैं सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर की, जो सब्जियों का तो स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं टमाटर का फेसपैक?
 
1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच मलाई, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच टमाटर का जूस इन्हें साथ में मिलाकर रख लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
 
वहीं आप मेकअप करने से पहले टमाटर का आधा भाग लेकर इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद फेसवॉश करके तैयार हो जाएं। आपका चेहरा दमक उठेगा।