• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Hair straightening tips
Written By

Hair Care Tips - स्ट्रेटनिंग के बाद बालों की ऐसे करें केयर

Hair straightening
आज के वक्त में फेस के बाद बालों का भी मेकओवर होने लगा है। बाजार में हर तरह के बालों के लिए ट्रीटमेंट उपलब्ध है। फिर चाहे आपके बाल कर्ली हो, वेवी हो, बेजान और रूखे हो, लेकिन इन दिनों हेयर स्ट्रेटनिंग का चलन काफी ज्यादा है। कोई परमानेंट हेयर स्ट्रेट करा रहा है तो कुछ घंटों के लिए हेयर स्ट्रेट करा रहे हैं। यह दिखने में जितने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं केयर नहीं करने पर डैमेज भी हो जाते हैं। 

अगर आप भी हेयर स्ट्रेटनिंग करवा रहे है या करवाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स है इन्हें जरूर फॉलो करें- 
 
1. अगर टैम्पररी हेयर स्ट्रेट करा रहे हैं तो हेयरवॉश के दौरान बालों में गर्म पानी की भाप जरूर लें। इससे बालों में नमी बनी रहेगी।
 
2. परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान पार्लर द्वारा दिए जा रहे प्रोडक्ट ही यूज करें। साथ ही इस दौरान बालों का कोई और ट्रीटमेंट नहीं लें।
  
3. जब भी सोए अपने बालों को तकिए पर फैलाकर सोएं। इससे बालों पर किसी तरह का जोर नहीं पड़ेगा और बाल खराब नहीं होंगे।
 
4. हेयर स्ट्रेट कराने के बाद बालों को पानी, हवा और धूप से बचाकर रखें। खासकर धूप में जाए तब बालों को ढंक लें। इससे बाल खराब नहीं होंगे।
 
5. हेयर स्ट्रेट कराने के बाद मेहंदी या डाई यूज नहीं करें। इससे बाल बेकार और बेजान हो जाएंगे। संभवतः फिर से हेयर स्ट्रेट कराना पड़ सकता है।