तीज-त्योहार के मौकों पर अधिक व्यस्तता के चलते अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो घबराने की बात नहीं है। घर पर भी आप ऐसे
असरदार उबटन तैयार कर सकती हैं जो खास अवसर के लिए आपकी खूबसूरती को बड़ा देंगे। आइए, जानें ऐसे ही 5 असरदार उबटन के बारे में -
असरदार उबटन तैयार कर सकती हैं जो खास अवसर के लिए आपकी खूबसूरती को बड़ा देंगे। आइए, जानें ऐसे ही 5 असरदार उबटन के बारे में -
1 मुलतानी मिट्टी - ऑइली स्किन से निजात पाने का सबसे आसान और घरेलू उपाय है, मुलतानी मिट्टी। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
2 दही - दही भी आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करेगा। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इसे बेसन के साथ मिलाकर लगाएं।
ALSO READ:हरतालिका तीज पर जानिए गोल्ड फेशियल करने की विधि, चेहरे पर आएगी सोने सी चमक
3 आलू - आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, या फिर आलू को पीसकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं।
4 नींबू - नींबू अम्लीय होता है, जो त्वचा से तेल को आसानी से साफ करता है। बेसन में नींबू निचोड़कर पेक बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
5 अंडा - अंडे का सफेद भाग निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे न केवल अतिरिक्त तेल साफ होगा बल्कि त्वचा की चमक भी बढ़ेगी। हफ्ते में एक बार इनमें से कोई एक उपटन भी लगाएंगी, तो चेहरे की त्वचा पर फर्क खुद महसूस करेंगी।