• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Diy face mist for oily skin
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 10 मार्च 2025 (18:30 IST)

गर्मी में ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं दो तरह के फेस मिस्ट, स्किन रहेगी फ्रेश और हाइड्रेटेड

face mist for glowing skin
Diy face mist for oily skin: ऑयली स्किन वालों को अक्सर चिपचिपेपन और पिंपल्स की समस्या होती है। गर्मियों में यह दिक्कत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में फेस मिस्ट त्वचा को तरोताजा रखने और ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है। आज हम आपको ऑयली स्किन के लिए दो तरह के फेस मिस्ट बनाने का तरीका बताएंगे।
 
ऑरेंज पील और गुलाब जल फेस मिस्ट

सामग्री: 
  • 1 बड़ा चम्मच ऑरेंज पील पाउडर
  • 1/2 कप गुलाब जल
  • 1/4 कप डिस्टिल्ड वाटर 
  • 2-3 बूंदें नींबू एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
बनाने का तरीका: 
  • एक स्प्रे बोतल में ऑरेंज पील पाउडर, गुलाब जल और डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं।
  • अच्छी तरह से हिलाएं ताकि पाउडर घुल जाए।
  • नींबू एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं (वैकल्पिक)।
  • इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें।

इस्तेमाल करने का तरीका: 
  • जब भी आपकी त्वचा चिपचिपी लगे, तो इस मिस्ट को चेहरे पर स्प्रे करें।
  • इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

फायदे:
  • ऑरेंज पील में विटामिन सी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • गुलाब जल त्वचा को शांत करता है और ताजगी देता है।
  • नींबू एसेंशियल ऑयल ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
 
एलोवेरा जेल और ग्रीन टी फेस मिस्ट
सामग्री:
 
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 कप ग्रीन टी (ठंडी)
  • 1/4 कप खीरे का रस (वैकल्पिक)
  • 2-3 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
बनाने का तरीका:
  • एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल, ग्रीन टी और खीरे का रस मिलाएं।
  • अच्छी तरह से हिलाएं ताकि जेल घुल जाए।
  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं (वैकल्पिक)।
  • इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें।

इस्तेमाल करने का तरीका: 
  • जब भी आपकी त्वचा चिपचिपी लगे, तो इस मिस्ट को चेहरे पर स्प्रे करें।
  • इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे:
  • एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और शांत करता है।
  • ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं।
  • खीरे का रस त्वचा को ठंडक देता है और ताजगी देता है।
  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।
ये दोनों फेस मिस्ट ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन्हें घर पर बनाना आसान है और ये त्वचा को तरोताजा और ऑयल फ्री रखते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।