बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Dark Patches
Written By WD

चेहरे की झाइयों को कहें अलविदा, जानें 5 टिप्स

झाइयां
चेहरे की त्वचा पर भूरे-काले रंग के धब्बे व झाइयों का होना, खूबसूरती को प्रभावित करता है। झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सही समय पर इनका उपचार करना बेहद आवश्यक है। जानिए झा‍इयों से छुटकारा पाने के यह 5 टिप्स - 
 
1  चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आधा नींबू, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लें। अब इन चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट-सा बना लें। अब इस मिश्रण का मास्क चेहरे पर तीन या चार बार लगाएं। झाइयां समाप्त हो जाएंगी और आपका चेहरा भी निखर जाएगा।

चेहरे पर ताजे नीबू को मलने से भी झाइयों में लाभ होता है।चेहरे पर झाइयां तेज धूप पड़ने के कारण भी हो जाती हैं। अतः तेज धूप से जहां तक हो सके चेहरे को प्रभावित न होने दें।
 
सेब खाने और सेब का गूदा चेहरे पर मलने से भी झाइयां दूर होती हैं। इसके अलावा झाइयों को समाप्त करने के लिए आप भोजन में सलाद का नियमित प्रयोग करें।

4 रात को नींद न आने से भी चेहरे पर झाइयां पड़ जाती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएं। इसके बार एक चम्मच मलाई में तीन या चार बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सो जाए। प्रातः उठकर बेसन से चेहरे को धो लें। इस प्रयोग से आश्चर्यजनक लाभ होगा।
 
 
5 दिन में एक गिलास गाजर का रस बिना नमक-मिर्च-शकर मिलाए पिएं, इससे चेहरा तो सुर्ख होगा ही, साथ ही झाइयां भी समाप्त हो जाएंगी। इसके अलावा ताजा टमाटर काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से थोड़े दिनों में चेहरे की झाइयां कम हो जाएंगी और रंगत भी निखर जाएगी। 
ये भी पढ़ें
अखाड़े के बाहर भारत के दो पहलवानों की कुश्ती