• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. chukandar face pack
Written By WD Feature Desk

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क

बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए घर में हो जाता है आसानी से तैयार, जानें बनाने का तरीका

Beetroot Face Mask
Beetroot Face Mask

Beetroot Face Mask For Tanning At Home:
गर्मियां शुरू होने के साथ ही त्वचा में सनबर्न, स्किन एलर्जी और टैनिंग जैसी समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में धूप काफी ज्यादा होती है, इसलिए कुछ देर भी धूप में जाते ही हमें टैनिंग होने लगती है। यह त्वचा के रंग को गहरा कर देती है। टैनिंग से जल्द राहत पाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चुकंदर से फेस मास्क बनाकर लगाते हैं, तो इससे आपको तुरंत फ़ायदा मिल सकता है। आइए इस लेख में जानें टैनिंग हटाने के लिए चुकंदर कैसे इस्तेमाल करें।

टैनिंग हटाने के लिए लगाएं चुकंदर से बने ये फेस मास्क- Face Masks To Reduce Tanning In Summer


चुकंदर और दही- Beetroot and Curd
टैनिंग हटाने के लिए आप चुकंदर और दही का फेस मास्क लगा सकते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच गाढ़ा दही लें। इसमें 1 चम्मच चुकंदर का पाउडर मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की रंगत निखारने में मदद करते हैं।

चुकंदर का रस और बेसन- Beetroot and Besan
बेसन में एक्सफोलिएटिंग होते  हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं। 2 चम्मच बेसन में 3 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद सादे पाने से वॉश कर लें। चुकंदर और बेसन का मास्क टैनिंग हटाने के लिए अच्छा विकल्प है। इस फेस मास्क से आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी बनेगी।

चुकंदर और संतरे का पाउडर- Beetroot and Orange Peel
फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर में 3 चम्मच चुकंदर का रस लीजिए। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। चुकंदर और संतरे से आप चेहरे की रंगत निखार सकते हैं। संतरे के छिलके में विटामिन-सी मौजूद होता है। यह टैनिंग कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।  

 (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन