• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. body polishing
Written By WD Feature Desk

बॉडी पॉलिशिंग से आएगी बॉडी में चमक, स्किन रहेगी चमकदार और मुलायम

डेड स्किन हटाने के साथ जानिए क्या हैं बॉडी पॉलिशिंग के और भी फायदे

Body Polishing
Body Polishing
 
चेहरे की खूबसूरती का ख्याल तो हम सभी रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर को भी देखभाल की जरूरत होती है। चेहरे के साथ-साथ हमारे शरीर की डेड स्किन को निकालना जरूरी होता है, जिसके लिए बॉडी पॉलिशिंग एक बेहतर विकल्प माना जाता है। चलिए आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि बॉडी पॉलिशिंग क्या है और इसे कैसे किया जाता है। साथ ही यहां हम आपको बॉडी पॉलिशिंग के लाभ भी बताएंगे।ALSO READ: स्वस्थ और शाइनी बालों के लिए ये हैं 10 जरूरी पोषक तत्व

क्या होती बॉडी पॉलिशिंग है?
बॉडी पॉलिशिंग एक प्रकार की ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद करती है। इसके जरिए शरीर से मृत कोशिकाओं को निकाला जाता है, जिससे बॉडी में चमक आती है। साथ ही उसकी नमी बनी रहती है और त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है।

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बॉडी पॉलिशिंग

बॉडी पॉलिशिंग से डेड स्किन की सफाई –
बॉडी पॉलिशिंग के दौरान एक्सफोलिएशन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे शरीर में जमे मृत कोशिकाओं को निकालने में मदद मिलती है।

बॉडी पॉलिशिंग से आता है त्वचा में निखार –
त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी बॉडी पॉलिशिंग के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, स्क्रबिंग की प्रक्रिया एक क्लींजर के रूप में काम करता है, जिससे त्वचा की गंदगी आसानी से निकल जाती है और उसकी रंगत में सुधार देखने को मिलता है।

बॉडी पॉलिशिंग लाती है त्वचा में चमक –
बॉडी पॉलिशिंग का एक स्टेप शरीर का मसाज भी है, जिससे बल्ड सर्कुशेलन को बढ़ावा मिलता है। यह त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बॉडी पॉलिशिंग मिटाती है शारीरिक थकान–
बॉडी पॉलिशिंग के दौरान होने वाले मसाज से शरीर के थकान को भी मिटाया जा सकता है। इससे शरीर को आराम मिलता।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।