Hair tips : शानदार व चमकीले बालों के लिए आंवला जूस का नियमित करें सेवन
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद का ख्याल नहीं रख पाते जिस कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उनमें से एक है झड़ते बाल और बालों का वक्त से पहले सफेद हो जाना जिसके लिए लोग काफी परेशान रहते हैं। लेकिन यदि आप अपने रूटीन में आंवला जूस शामिल करें तो आप इन तमाम समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं आंवला जूस के क्या-क्या फायदे हैं, जो आपके बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं हैं।
आंवले के नियमित सेवन से आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकती हैं, साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी इसके नियमित सेवन से होगी।
आंवले के जूस से समय से पहले बालों के सफेद होने से भी निजात मिल सकती है। इसका नियमित सेवन आपकी बालों से संबंधित हर समस्या को हल कर सकता है। आंवले के जूस को आप अप्लाई भी कर सकती हैं। इसे आप हफ्ते में 1 दिन जरूर अप्लाई करें। इससे अपने आप आपको फर्क नजर आने लगेगा।
डैंड्रफ से हैं परेशान तो आंवले का जूस इस समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देगा। यह आपको बालों से डैंड्रफ जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए बहुत फायदेमंद है।
बालों को करें मजबूत : अगर आपके बाल कमजोर हैं तो आंवले का जूस आपको बहुत फायदा दे सकता है। आपके बालों की मजबूती के लिए इसका रोज सेवन करें।