दूध के ये 9 'ब्यूटी सीक्रेट' आपको शर्तिया नहीं पता होंगे...
दूध पीना जिनता सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही फायदेमंद यह आपकी त्वचा के लिए भी है। इसे अलग-अलग सामग्री के साथ मिलकर चेहरे, गर्दन व अन्य हिस्सों पर लगाना भी सुंदरता के लिए बहुत ही कारगर होता है। आइए, आपको दूध के इस्तेमाल के 9 'ब्यूटी सीक्रेट' बताते हैं -
1 दूध को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है।
2 दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुंहासे दूर होते हैं।
3 बादाम, बेसन, गाजर का रस दूध में मिलाकर उबटन की तरह लगाने से त्वचा में कमनीयता आती है।
4 दूध को पूरे शरीर पर लगाकर रगड़ने से त्वचा में चमक आती है।
5 नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कुछ देर दूध में भिगोकर रखें।
6 बर्तन साफ करने से हाथ खुरदूरे हो जाते हैं, इन पर में दूध में नींबू का रस मिला कर लगाने से आपके हाथ सुंदर होंगे।
7 होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध को होंठ पर प्रतिदिन लगाएं।
8 आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुंहासे पर निरंतर लगाने से फायदा होता है।
9 चिरौंजी को दूध के साथ पीसकर लगाने से त्वचा चमकदार बनती है।