शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 Easy Makeup Tips For Valentine Day
Written By

वेलेंटाइन डे के दिन अचानक बना है बाहर जाने का प्लान? तो ऐसे करें चुटकियों में मेकअप

वेलेंटाइन डे
अगर वेलेंटाइन डे के दिन अचानक ही आपका कही बाहर जाने का प्लान बना जाए, तो ऐसे में आपके पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं रहता। लेकिन खूबसूरत और और परफेक्ट तो दिखना ही है। ऐसी परिस्थिति के लिए आइए हम आपको बताए चुटकियों में मेकअप करने का तरीका -  
 
1) सबसे पहले साफ, धुले हुए चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं और पूरी तरह से चेहरे पर एक समान कर दें।
 
2) दिन के समय बाहर जाने पर मेकअप करते समय सभी चीजों में पिंक, पीच, पर्पल के लाइड शेड्स का इस्तेमाल करें।
 
3) दिन के समय बाहर जाने पर आई मेकअप हल्का रखें। लिप मेकअप आई मेकअप से थोड़ा सा डार्क रखें लेकिन याद रहे कि बहुत डार्क नहीं करें।
 
4) शाम के समय बाहर जाने पर पिंक, पर्पल के डार्क शेड्स आजमा सकती हैं। शाम व रात के लिए मेकअप करते समय आई मेकअप को हाईलाइट करें और लिप मेकअप हल्का रहने दें।
 
5) फेस्टिव लुक के लिए फ्रेंच बन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं। यह आसानी से जल्द ही बन जाती है।

ये भी पढ़ें
सावधान इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं लहसुन, वरना हो सकती है मुसीबत ...