सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. snakebite stage death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2016 (12:00 IST)

कोबरा ने स्टेज पर डसा, वो नाचती रही और...

कोबरा ने स्टेज पर डसा, वो नाचती रही और... - snakebite stage death
- रेबेका हेंसके
 
पिछले महीने एक इंडोनेशियाई गायक की स्टेज पर तब मौत हो गई थी जब उसे स्टेज पर किंग कोबरा ने डस लिया। इरमा ब्लू नामक डैंगडट म्यूज़िक गायिका अपने इस स्टेज शो में कोबरे का इस्तेमाल कर रही थीं। लेकिन उनकी कोशिश जानलेवा साबित हुई। इस घटना ने दुनिया भर की सुर्खियां बटोरी। इसके बाद बीबीसी की टीम पश्चिमी जावा पहुंची और डैंगडट म्यूज़िक से जुड़े कलाकारों पर लगातार बढ़ रहे दबावों का सच जानने की कोशिश की।
कारावांग में अपने घर के सामने बांस की बेंच पर बैठी एनकम ने अपनी बेटी के बारे में बताया, 'यह शर्मनाक था, उसे स्टेज पर इस तरह से नाचते हुए देखना शर्मनाक था।' एनकम को मालूम था कि उनकी बेटी डैंगडट सिंगर है लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि उनकी बेटी जो एक्ट करती है, उसे सांपों का भी इस्तेमाल होता है।
 
पिछले महीने इरमा का जानलेवा एक्ट का वीडियो दुनिया ने देखा था। जिसमें डांस करते हुए इरमा के क़दम ग़लती से किंग कोबरा पर पड़ गए। इसके बाद किंग कोबरा ने इरमा के पांवों पर शिकंजा कस लिया और काट लिया। स्टेज पर से सांप को हटाया गया लेकिन इरमा नाचती रही।
 
किंग कोबरा के काटे जाने के बाद करीब 45 मिनट तक वह नाचती रही। जब उसने उल्टी करना शुरू किया तब जाकर उसे स्टेज से हटाया गया। और जब एनकम अस्पताल पहुंचती, उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी।
एनकम अपने आंसूओं को पोछते हुए बताती हैं, 'मैं चाहती थी कि वो टीचर बने लेकिन वह हमेशा सिंगर बनना चाहती थी। किसी ने उस पर दबाव नहीं डाला, उसने अपनी पसंद की राह चुनी। उसकी बहुत याद आती है। वे एक अच्छी मां थी, अच्छी पत्नी थी और ज़िम्मेदार बेटी थी।' बेटी गंवा चुकी मां को इस बात का दर्द है क्यों नहीं उनकी बेटी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
 
डैंगडट एक तरह से भारतीय, अरबी और माले के प्रभाव वाली नृत्यशैली है जो दशकों से इंडोनेशिया में काफी पापुलर है। इसके सिंगर अपने मोहक और कामुक नृत्य के लिए बेहद मशहूर होते हैं। इरमा सांपों के साथ बीते आठ साल से नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करती रही थी जबकि कोबरा के साथ उसने दो साल पहले से डांस करना शुरू किया था।

लेकिन इस बार स्टेज़ पर वह अपने साथ किंग कोबरा लेकर नहीं गई थी। उसके चाचा मामान ने कहा, 'किसी ने उसे किंग कोबरा दिया था और उससे कहा था कि ये सुरक्षित है। या तो किसी ने उपेक्षा की या फिर साजिश, लेकिन उसकी मौत हो गई।'
 
पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है कि क्या हुआ था। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी भी साज़िश से इनकार किया है। उन्होंने बीबीसी को बताया कि वे सिंगर और सांप को संभालने वाले को हायर किया था। सांप को संभालने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। लेकिन हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
चावल उपजाने के लिए मशहूर कारावांग की कई लड़कियां डैंगडट म्यूज़िक की स्टार बन चुकी हैं। नानी संजाया गांव की शादियों में गाती थीं। जैसे जैसे रात होती है, कार्यक्रम में शामिल नृत्यकों के कपड़े ज्यादा भड़काऊ होते जाते हैं। पुरुष उनके साथ स्टेज पर आकर डांस करने लगते हैं। वे अपने हाथों में पैसे लहराते हैं, बालों में और कपड़ों पर पैसे लहराते हैं। गाने वाली कलाकार अपने एजेंटों के जरिया पैसा कमाती हैं लेकिन टिप्स से भी ख़ूब आमदनी होती है।
 
नानी की दोस्त थी इरमा। नानी बताती है कि अगर आप सांपों के साथ नृत्य करते हैं तो आयोजक आपको ज्यादा पैसे देता और आप स्टार बन जाते हैं। नानी कहती हैं, 'आयोजकों को खुश रखना और दूसरों से आगे रहना का दबाव बहुत अधिक होता है। हमारा सपना बड़ा स्टार बनना भी रहता है।'
 
डैंगडट मल्टी मिलियन डॉलर की इंडस्ट्री का रूप ले चुका है। जो लोग इसमें कामयाब होते हैं, वे टीवी स्टार भी बन जाते हैं। इंडोनेशियाई राजधानी जाकार्ता के राष्ट्रीय टेलिविजन के स्टूडियो में डैंगडट की नई सनसनी डोउ सेरिगाला दो बड़ी स्टारों के साथ प्रदर्शन कर रही हैं।
 
पामेला और ओवी की जोड़ी भी अपने कामुक नृत्यों के चलते बेहद मशहूर हो चुकी है। पामेला कहती हैं, 'लंबी दूरी तय की है। हमने काफी नीचे से शुरू किया था, शून्य से। कठिन मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। हमारी कोई हैसियत नहीं है। हम बेहद गरीब परिवार से हैं। जब हमने पैसे कमाना शुरू किया तो परिवार की मदद भी शुरू की।'
दोनों इरमा ब्लू की मौत से सदमे में हैं। ओवी कहती हैं, 'इरमा वही कर रही थी, जो हम कर रहे हैं। कठोर परिश्रम और लोगों का मनोरंजन। वह अपने शो को बेहतर बनाने के लिए सांप का इस्तेमाल कर रही थी। हमें उसके परिवार के लिए दुख हो रहा है।'
 
रहोमा इरामा 1970 के जमाने से ही डैंगडट की बादशाह हैं। वे सिंगर भी हैं और नेता भी। उन्होंने अपनी एक अनाधिकृत राजनीतिक पार्टी बनाई हुई है। उनके मुताबिक डैंगडट के नृत्य में कामुकता का जोर बढ़ रहा है। उन्होंने जाकार्ता स्थित अपने दफ़्तर में कहा, 'वास्तविक डैंगडट में सहज नृत्य होता है, ना कि कामातुर नृत्य।'
इंडोनेशिया में कुछ कट्टर मुस्लिम समूह इस नृत्य शैली का विरोध करता रहा है, लेकिन रहोमा के मुताबिक डैंगडट में कुछ भी इस्लाम विरोधी नहीं है। जब मैंने रहोमा से पूछा कि सांप के काटने से भी सिंगर की मौत होती है, तो उन्होंने कहा कि पहली बार ये सुनने को मिला है। साथ ही वे ये भी बताते हैं कि सांप डैंगडट का जरूरी हिस्सा नहीं है और ना ही उन्होंने कभी स्टेज पर सांपों को देखा है।
 
वैसे एक अच्छी बात ये है कि इंडोनेशिया में डैंगडट सिंगरों की कम्यूनिटी है जो सिंगर के बीमार होने और उसके मरने पर परिवार की मदद करता है। इरमा के परिवार वालों को भी मदद मिली है। इरमा की दो बेटियों में सबसे बड़ी बेटी आठ साल की है, और वह कहती है कि वह अपनी मां जैसी सिंगर बनाना चाहती है। परिवार ये कहता है कि वे ऐसा नहीं होने देंगे लेकिन अगर बेटी यही चाहेगी तो रोक भी नहीं सकते।
ये भी पढ़ें
सेक्स से पहले न करें ऐसा