• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Python
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (11:38 IST)

कभी देखा है आपने इतना बड़ा अजगर?

कभी देखा है आपने इतना बड़ा अजगर? Python - Python
ऑस्ट्रेलिया में एक अजगर और पुलिस अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पुलिस अधिकारी एक बड़े से अजगर का सामना करते दिख रहे हैं।
 
उत्तरी क्वींसलैंड में अपने साथी के साथ रात में गश्त लगा रहे एक पुलिस अधिकारी को सड़क पर अचानक ही एक बड़ा-सा अजगर नज़र आया। अधिकारियों ने जैसे ही उस अजगर को देखा तो उन्होंने उसकी तस्वीरें खींच लीं।
 
बीबीसी के साथ बातचीत में पुलिस अधिकारी ने बताया, ''मेरे हिसाब से वह अजगर लगभग पांच मीटर लंबा होगा, वह इतना ख़तरनाक था कि उसे टेप से नापने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।''
 
सोमवार को क्वींसलैंड पुलिस ने अजगर की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। इस तस्वीर को 20 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और उसमें 10 हज़ार से अधिक कॉमेंट आए हैं।
 
अपनी पोस्ट में पुलिस ने लिखा है, ''हम कोई छोटा-मोटा काम नहीं करते, हमें पता नहीं होता कि किसी दिन शिफ्ट के दौरान हमारे रास्ते में कौन-सी मुश्किल खड़ी हो।''
 
जिस अजगर से पुलिस का सामना हुआ वह एक स्क्रब पायथन (अजगर) था। ऑस्ट्रेलिया ज़ू के अनुसार यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा अजगर है जो लगभग सात मीटर (23 फीट) तक लंबा हो सकता है।
ये भी पढ़ें
भारत के लिए चुनौती होगी नेपाल की नई वाम सरकार