गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2019 (10:33 IST)

क्या नरेंद्र मोदी छठी बार तिरंगा फहरा पाएंगे लाल क़िले पर?

क्या नरेंद्र मोदी छठी बार तिरंगा फहरा पाएंगे लाल क़िले पर? - Narendra Modi
रेहान फ़ज़ल
बीबीसी संवाददाता
बात 2014 के संसदीय चुनाव से पहले की है। एक चुनावी सभा में मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मोदी में दम नहीं है कि वो उत्तर प्रदेश को गुजरात बना दें।'
 
दूसरे दिन एक दूसरी चुनाव सभा में नरेंद्र मोदी ने इसका उसी 'टोन' में जवाब दिया, 'नेताजी कह रहे हैं कि मोदी में बूता नहीं है कि वो उत्तर प्रदेश को दूसरा गुजरात बना दें। क्या आपको पता है कि दूसरा गुजरात बनाने के लिए क्या चीज़ सबसे अधिक ज़रूरी है? इसके लिए चाहिए छप्पन इंच की छाती।'
 
इस एक जुमले ने उस चुनाव में मोदी को एक 'माचो मैन' के रूप में स्थापित कर दिया. इसके ज़रिए उन्होंने हिंदू पौरुष से प्रभावित होने वाले मतदाताओं को अपनी ओर आकृष्ट भी किया।
 
ये अलग बात है कि जब उनके जीवनीकार निलंजन मुखोपाध्याय ने अहमदाबाद में उनके दर्ज़ी बिपिन चौहान से जिनकी 'जेड ब्लू' नाम की दुकान है, उनकी सीने की असली नाप जाननी चाही, तो वो चुप लगा गए और इतना ही बताया कि वो 56 इंच तो नहीं ही है। बाद में जब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को नरेंद्र मोदी की अचकन सिलवाने की ज़िम्मेदारी दी गई तो उनके दर्ज़ी को नरेंद्र मोदी के सीने की नाप 50 इंच बताई गई।
 
बचपन से ही बहस की आदत
अपने पढ़ाई के दिनों में मोदी एक औसत विद्यार्थी थे। निलंजन मुखोपाध्याय ने बीएन हाई स्कूल में उनके उन दिनों के अध्यापक प्रह्लाद भाई पटेल से बात कर अपनी किताब 'नरेंद्र मोदी- द मैन, द टाइम्स' में लिखा है, 'नरेंद्र उन दिनों बहस बहुत करते थे। एक बार मैंने उन्हें अपना 'होम वर्क' क्लास के 'मॉनीटर' को दिखाने के लिए कहा।'
 
'मोदी ने ये कहते हुए साफ़ इनकार कर दिया कि मैं अपना काम या तो अध्यापक को दिखाउंगा, या किसी को भी नहीं।'
 
जब मोदी ने मगरमच्छों से भरी झील पार की : मोदी के बड़े से बड़े विरोधी भी मानते हैं कि उनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं।
 
मोदी के एक और जीवनीकार एंडी मरीनो अपनी किताब 'नरेंद्र मोदी अ पोलिटिकल बायोग्राफ़ी' में लिखते हैं, 'मोदी के बचपन के दिनों में शर्मिष्ठा झील के पास एक मंदिर हुआ करता था। कई पवित्र मौकों पर उसके ऊपर लगे झंडे को बदला जाता था। एक बार भारी बारिश के बाद उस झंडे को बदलना ज़रूरी हो गया।'
 
'नरेंद्र मोदी ने तय किया कि वो झील के पार तैर कर जाएंगे और उस झंडे को बदलेंगे। झील में उस समय बहुत सारे मगरमच्छ रह रहे थे। किनारे खड़े लोग मगरमच्छों को डराने के लिए ढोल बजाते रहे और नरेंद्र मोदी अकेले तैर कर झील के पार जा कर मंदिर का झंडा बदल आए। जब वो वापस लौटे तो लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।'
 
चाय की दुकान : नरेंद्र मोदी शुरू से ही घर के काम में हाथ बँटाते थे। स्कूल बंद होते ही दौड़ कर वडनगर स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर पहुंच जाते थे। नरेंद्र मोदी ने लोगों को ये बात हमेशा गर्व से बताई।
 
एक बार असम के चाय मज़दूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'लोगों को आपकी असम की चाय पिला-पिला कर ही मैं इस जगह पर पहुंचा हूं।'
 
पत्राचार के जरिए राजनीति विज्ञान में डिग्री : नरेंद्र मोदी की दिली इच्छा थी कि प्राइमरी स्कूल के बाद वो जामनगर के सैनिक स्कूल में दाख़िला लें लेकिन उनके परिवार आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो वहां दाखिला ले पाते।
 
दूसरे उनके पिता ये नहीं चाहते थे कि वो पढ़ने के लिए वडनगर से बाहर जाएं। उन्होंने एक स्थानीय डिग्री कॉलेज में दाख़िला भी लिया लेकिन उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा। बाद में उन्होंने पत्राचार के ज़रिए पहले दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए किया और फिर गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए।
 
सूचना के अधिकार के तहत जब कुछ लोगों ने मोदी की एमए डिग्री का विवरण जानना चाहा तो गुजरात विश्वविद्यालय ने बताया कि उन्होंने 1983 में प्रथम श्रेणी में एमए की परीक्षा पास की थी।
 
बाद में गुजरात विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर जयंतीभाई पटेल ने ये कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि मोदी की डिग्री में जिन विषयों का जिक्र किया गया है, वो कभी राजनीति शास्त्र के एमए के पाठ्यक्रम में रखे ही नहीं गए। गुजरात विश्वविद्यालय ने इन आरोपों का खंडन किया।
 
जसोदाबेन से शादी : जब मोदी 13 साल के थे, जब उनके परिवार ने 11 साल की जसोदाबेन से उनकी शादी करवा दी। कुछ दिन उनके साथ रहने के बाद मोदी ने अपना घर छोड़ दिया।
 
दुनिया को उसके बारे में पहली बार पता तब चला जब उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव के हलफ़नामे में इसका ज़िक्र किया, हालांकि गुजरात के राजनीतिक हल्कों में दबी-ज़ुबान में इसकी चर्चा होती थी।
 
दिलचस्प बात ये है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जसोदाबेन को जब प्रोटोकॉल के अनुरूप सरकारी सुरक्षा प्रदान करवाई गई तो उन्होंने अपने-आप को एक अजीब सी स्थिति में पाया।
 
फर्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो सार्वजनिक वाहन से सफ़र करती हैं तो सुरक्षाकर्मी पुलिस वाहन में उनकी बस के पीछे चलते हैं।
 
'वकील साहब' थे मोदी के उस्ताद : मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में लाने का श्रेय अगर किसी को दिया जा सकता है तो वो हैं लक्ष्मणराव इनामदार उर्फ़ 'वकील साहब।' उस जमाने में वकील साहब गुजरात में आरएसएस के प्रांत प्रचारक हुआ करते थे।
 
एमवी कामथ और कालिंदी रन्डेरी अपनी किताब 'नरेंद्र मोदी: द आर्किटेक्ट ऑफ़ अ मॉड्रन स्टेट' में लिखते हैं, 'एक बार मोदी के माता-पिता को इस बात का बहुत दुख पहुंचा था कि वो दीवाली पर घर नहीं आए थे। उस दिन वकील साहब उनको आरएसएस की सदस्यता दिलवा रहे थे।'
 
वर्ष 1984 में वकील साहब का निधन हो गया लेकिन मोदी उन्हें कभी भूल नहीं पाए। बाद में मोदी ने एक और आरएसएस कार्यकर्ता राजाभाई नेने के साथ मिल कर वकील साहब पर एक किताब लिखी, 'सेतुबंध।'
 
दूसरों को मोदी का जो गुण सबसे अधिक आकर्षित करता था, वो है अनुशासन।
 
वरिष्ठ पत्रकार जी संपथ बताते हैं, 'मोदी के सबसे बड़े भाई सोमाभाई को ये कहते बताया गया है कि मोदी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल होना चाहते थे, क्योंकि वो इस बात से ख़ासे प्रभावित थे कि शाखा में सिर्फ़ एक शख़्स आदेश देता है और हर कोई उसका पालन करता है।'
 
एक जमाने में मोदी के करीबी रहे और बाद में उनके विरोधी बने शंकर सिंह वघेला बताते हैं, 'मोदी शुरू से ही चीजों को अलग ढंग से करने के आदी रहे हैं। अगर हम लोग लंबी आस्तीन की कमीजें पहनते थे, तो मोदी छोटी आस्तीन की कमीजों में देखे जाते थे। हम लोग जब खाकी 'शॉर्ट्स' पहनते थे, तो मोदी का पसंदीदा रंग सफेद हुआ करता था।'
 
वाजपेयी का वो मोबाइल कॉल : एक अक्तूबर 2001 को मोदी हवाई दुर्घटना में मरने वाले अपने एक पत्रकार मित्र के अंतिम संस्कार में भाग ले रहे थे। तभी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजी।
 
दूसरे छोर पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने पूछा, 'आप कहां हैं?' तय हुआ कि शाम को मोदी वाजपेयी से मिलने जाएंगे। जब शाम को मोदी 7 रेसकोर्स रोड पहुंचे तो वाजपेयी ने उनसे मज़ाक किया, 'आप कुछ ज़्यादा ही तंदरुस्त दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली में आपका कुछ ज़्यादा ही रहना हो गया है। पंजाबी खाना खाते खाते आपका वज़न बढ़ता जा रहा है। आप गुजरात जाइए और वहां काम करिए।'
 
एंडी मरीनो लिखते हैं, 'मोदी समझे कि शायद उन्हें पार्टी के सचिव की हैसियत से गुजरात में कुछ काम करना है। उन्होंने बहुत मासूमियत ने पूछा. इसका मतलब ये हुआ कि जिन राज्यों को मैं देख रहा हूँ, उनको अब मैं नहीं देखूँगा? जब वाजपेयी ने उन्हें सूचित किया कि वो केशूभाई पटेल के बाद गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो मोदी ने ये पद लेने से साफ़ इनकार कर दिया।'
 
उन्होंने कहा कि वे गुजरात में पार्टी को ठीक करने के लिए महीने में 10 दिन दे सकता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। वाजपेयी उन्हें मनाते रहे, लेकिन मोदी नहीं माने. बाद में आडवाणी को उन्हें फ़ोन कर कहना पड़ा, 'सबने आपके नाम पर मुहर लगा दी है। जाइए और शपथ लीजिए।' वाजपेयी के फ़ोन आने के छठे दिन यानी 7 अक्तूबर, 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

गुजरात दंगों ने किया सबसे अधिक बदनाम : चार महीने बाद ही मोदी के नेतृत्व की पहली परीक्षा तब हुई जब गोधरा में अयोध्या से लौट रहे कार सेवकों के डिब्बे में आग लगा दी गई, जिसमें 58 लोग मारे गए।
 
दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद ने पूरे राज्य में बंद का आह्वाहन कर दिया। हिंदू मुस्लिम दंगे हुए और उसमें 2000 से अधिक लोगों की जान गई। मोदी पर हालात पर काबू करने के लिए तुरंत कदम न उठाने के आरोप लगे।
 
मोदी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक बहुत ही विवादास्पद बयान दिया, 'हर क्रिया पर बराबर और उसके विपरीत प्रतिक्रिया होती है।'
 
एक दिन बाद उन्होंने एक टेलीविज़न चैनल को दिए एक दूसरे इंटरव्यू में दोहराया, 'क्रिया और प्रतिक्रिया की 'चेन' चल रही है। हम चाहते हैं कि न क्रिया हो और न प्रतिक्रिया।'
 
वाजपेयी की राय : कुछ दिनों बाद उन्होंने दंगा पीड़ित शिविरों में रहने वाले मुसलमानों पर एक और असंवेदनशील टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हम पांच, हमारे पच्चीस।
 
बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्पष्टीकरण दिया कि वो सहायता शिविरों में रहने वाले लोगों की नहीं बल्कि देश की जनसंख्या समस्या का ज़िक्र कर रहे थे।
 
सालों बाद जब एक पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रहे ब्रजेश मिश्रा से पूछा कि वाजपेयी ने मोदी को गुजरात दंगों के लिए बर्ख़ास्त क्यों नहीं किया तो उनका जवाब था, 'वाजपेयी चाहते थे कि मोदी इस्तीफा दें, लेकिन वो सरकार के प्रमुख थे, पार्टी के नहीं। पार्टी नहीं चाहती थी कि मोदी जाएं। वाजपेयी को पार्टी की राय के आगे झुकना पड़ा। बीजेपी कांग्रेस की तरह नहीं थी और न ही आज है।'
 
टोपी पहनने से इनकार : एक बार जब मौलाना सैयद इमाम ने उन्हें पहनने के लिए एक जालीदार टोपी दी तो उन्होंने उसे ये कहते हुए पहनने से इनकार कर दिया कि टोपी पहनने से कोई 'सेकुलर' नहीं बनता! ये अलग बात है कि 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सिख पगड़ी सहित कई तरह की टोपियाँ पहनीं।
 
'मियां मुशर्रफ' और 'शहजादे' : गुजरात के मुख्यमंत्री वाले दिनों में अपने चुनावी भाषणों के दौरान जिन पर उन्हें हमला करना होता था, उनके नाम के आगे वो अक्सर मुस्लिम विशेषण जैसे 'मियां मुशर्रफ' और 'मियां अहमद पटेल' लगाते थे।
 
साल 2014 के चुनाव के दौरान जब उन्होंने राहुल गाँधी का उपहास किया तो उन्होंने उसके लिए उर्दू शब्द 'शहजादे' का सहारा लिया, जब कि वो बहुत आसानी से 'राज कुमार' शब्द का प्रयोग कर सकते थे।
 
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली पार्टी बनी जिसने एक भी चुने हुए मुस्लिम सांसद के बिना केंद्र में सरकार बनाई। बाद में मोदी मंत्रिमंडल में जो तीन मुस्लिम मंत्री लिए गए, उनमें से एक भी लोकसभा का सदस्य नहीं था।
 
गुजरात मॉडल : गुजरात दंगों से खराब हुई छवि को नरेंद्र मोदी ने साफ करने की कोशिश की अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हुए गुजरात के आर्थिक विकास को 'शो केस' करके।
 
इसको 'गुजरात मॉडल' का नाम दिया गया, जिसमें निजी क्षेत्र को बढ़ावा, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बेहतर प्रबंधन और 10 फीसदी की प्रभावशाली विकास दर हासिल की गई।
 
वर्ष 2008 में जब पश्चिम बंगाल में सिंगूर में टाटा मोटर्स का संयंत्र लगाने के खिलाफ़ आंदोलन चला तो मोदी ने तुरंत आगे बढ़ कर कंपनी को न सिर्फ गुजरात में संयंत्र लगाने की दावत दी, बल्कि उन्हें भूमि, कर छूट और दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं। रतन टाटा इससे इतने खुश हुए कि उन्होंने मोदी की तारीफ के पुल बांध दिए। लेकिन इस गुजरात मॉडल की कई हलकों में आलोचना भी हुई।
 
मशहूर पत्रकार रूतम वोरा ने हिंदू में छपे एक लेख में बताया, कि 'वाइब्रेंट गुजरात' के आठ संस्करणों में 84 लाख करोड़ के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, लेकिन इनमें से अधिकतर को पूरा नहीं किया गया।
 
'प्रति व्यक्ति आय के मापदंड पर गुजरात का भारत में पाँचवा स्थान ज़रूर था, लेकिन नरेंद्र मोदी के उदय से पहले भी गुजरात की गिनती भारत के चुनिंदा विकसित राज्यों में होती थी।'
 
खुद मोदी ने बनाया ब्रांड मोदी : सवाल उठता है कि जिन नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भारत ही नहीं दुनिया के स्तर पर इतना प्रचार हुआ, उनको अमरीका ने वीज़ा नहीं दिया और संसद की कोई बहस नरेंद्र मोदी और गुजरात के दंगों के बिना नहीं पूरी हुई, उसके बावजूद मोदी को इतना बड़ा जन समर्थन क्यों मिला?
 
मोदी के एक और जीवनीकार और किताब 'सेंटरस्टेज- इनसाइड मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस' के लेखक उदय माहूरकर बताते हैं, 'मोदी को ब्रांड मोदी बनाने में खुद नरेंद्र दामोदर मोदी ने काफी मेहनत की है। बात-बात पर उंगलियों से वी का निशान बना देना, आत्मविश्वास या कहा जाए अकड़ से भरी चाल, उनके 'ट्रेडमार्क' आधी आस्तीन के कुर्ते और तंग चूड़ीदार पाजामें - उनकी हर अदा सोचसमझ कर बनाई गई है।'
 
मोदी की जो तस्वीर दुनिया के सामने पेश की जाती है वो है एक आधुनिक व्यक्ति की है जो लैप-टॉप इस्तेमाल करता है, उसके हाथ में एक वित्तीय अख़बार और 'डीएसएलआर' कैमरा है। वो कभी ओबामा की जीवनी पढ़ रहे हैं तो कभी ट्रैक सूट पहने हुए हैं तो कभी उनके सिर पर 'काऊ-ब्वॉय' हैट लगी हुई है।
 
मोदी की जीवनशैली : मोदी एक 'टिपिकल' 'समाजवादी' राजनेता की तरह नहीं हैं जो मुड़ा-तुड़ा खद्दर पहनता है और न ही वो ख़ाकी पैंट पहनने वाले और हाथ में लाठी लिए हुए आरएसएस प्रचारक हैं।
 
वो 'बलगारी' का मंहगा रीमलेस चश्मा पहनते हैं। उनकी जेब में अक्सर 'मों-ब्लाँ' पेन रहता है और वो हाथ में चमड़े के स्ट्रैप की लक्जरी 'मोवाडो' घड़ी बाँधते हैं।
 
वो कभी भी ठंडा पानी नहीं पीते, ताकि उनकी आवाज़ पर असर न पड़े। वो हमेशा जेब में एक कंघा रखते हैं। उड़े हुए बेतरतीब बालों के साथ उनकी आज तक एक भी तस्वीर नहीं खींची गई है। वो हर रोज तड़के साढ़े चार बजे उठते हैं। योग करते हैं और अपने आई-पैड पर समाचार पत्र पढ़ते हैं। उन्होंने पिछले दो दशकों में एक भी छुट्टी नहीं ली है।
 
मशहूर पत्रकार विनोद के जोस 'कारवाँ' पत्रिका में अपने लेख 'द एंपरर अनक्राउंड: द राइज़ ऑफ़ नरेंद्र मोदी' में लिखते हैं, 'मोदी को नाटकीयता पर पूरी महारत हासिल है। वो मुखर हैं, दृढ़ हैं और आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं। वो उस तरह के नेता हैं जो अपने अनुयायियों को ये यकीन दिला सकते हैं कि उनके रहते हर चीज़ काबू में रहेगी।'
 
'वो बिना कागज़ का सहारा लिए लोगों की आँख में देख कर बोलते हैं। उनका भाषण शुरू होते ही लोगों में सन्नाटा छा जाता है। लोग अपने मोबाइल से छेड़-छाड़ करना बंद कर देते हैं और कई लोगों के तो मुंह खुले के खुले रह जाते हैं।
 
रिश्तेदार नहीं तो भ्रष्टाचार नहीं : मशहूर समाजशास्त्री प्रोफेसर आशीष नंदी नरेंद्र मोदी की शख्सियत के लिए 'प्योरिटैनिकल रिजिडिटी' शब्द का इस्तेमाल किया है। इसको विस्तार से समझाते हुए वो लिखते हैं, 'वो कोई सिनेमा नहीं देखते। न शराब पीते हैं और न ही सिगरेट पीते हैं। वो मसालेदार खाने से परहेज करते हैं। जरूरत पड़ने पर साधारण खिचड़ी खाते हैं, वो भी अकेले। खास मौकों पर वो व्रत रखते हैं, खासतौर से नवरात्र के मौके पर जब वो दिन में सिर्फ नीबू पानी या सिर्फ एक प्याला चाय पीते हैं।
 
नंदी आगे लिखते हैं, 'मोदी अकेले रहते हैं और अपनी मां और चार भाइयों और बहन से मामूली संपर्क रखते हैं। हालांकि एक-आध अवसरों पर उन्हें अपनी मां से आशीर्वाद लेते और अपने सरकारी निवास में उन्हें 'व्हील चेयर' पर घुमाते देखा गया है. वो अपने जीवन के इस पक्ष को सच्चरित्रता के तौर पर दिखाते हैं।'
 
एक बार हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'मेरे कोई पारिवारिक संबंध नहीं हैं। मैं अकेला हूं। मैं किस के लिए बेईमानी करूंगा? मेरा दिमाग और शरीर पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पित है।'
 
हसीना वाजेद की तारीफ़ पर जगहंसाई : मोदी वैसे तो सार्वजनिक रूप से हर तरफ स्त्री शक्ति की तारीफ करते नज़र आते हैं, लेकिन एक बार उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद की तारीफ करते हुए कहा था कि महिला होने के बावजूद उन्होंने बहुत हिम्मत से आतंकवाद का मुकाबला किया है। सोशल मीडियो में 'हैशटैग' 'डिसपाइट बींग वुमेन' 'ट्रेंड' करने लगा, लेकिन मोदी पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
 
'वॉशिंगटन पोस्ट' ने जरूर एक सुर्ख़ी लगाई, 'इंडियाज मोदी डेलिवर्ड द वर्ल्ड्स वर्स्ट कॉम्प्लीमेंट।'
 
नौकरियां पैदा नहीं कर पाए मोदी : नरेंद्र मोदी ने 2014 का चुनाव दो मुद्दों पर जीता था। उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता तार-तार हो गई थी और उन्होंने देश के युवाओं के सामने एक बहुत बड़ा वादा किया था, 'एक साल में 1 करोड़ नौकरियाँ देने का, या दूसरे शब्दों में कहा जाए हर महीने 840000 नौकरियां पैदा करने का।'
 
मोदी के सबसे बड़े समर्थक भी मानेंगे कि वो उस वादे के दूर दूर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। एक सौ 30 करोड़ की आबादी वाले देश में जहाँ शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है, हर महीने कम से कम 5 लाख नई नौकरियों की दरकार है। इस लक्ष्य तक न पहुंच पाना मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता कही जा सकती है।
 
हालांकि हाल की तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.6 फीसदी रही है, जो कई विकसित देशों की विकास दर से अभी भी अधिक है, लेकिन तब भी ये पिछले पांच वर्षों की सबसे कम विकास दर है।
 
बालाकोट ने दी मोदी को संजीवनी : सिर्फ यही नहीं देश का किसान भी मोदी सरकार से खुश नहीं है। बहुत अधिक दिन नहीं हुए जब हज़ारों किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए देश की राजधानी की तरफ़ 'मार्च' किया था।
 
पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में मोदी के ज़ोरशोर से प्रचार करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में सत्ता गंवानी पड़ी थी और पहली बार ये संदेह उठने लगा था कि मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की नैया पार लगा पाएंगे भी या नहीं।
 
लेकिन कश्मीर में एक चरमपंथी हमले और पाकिस्तान के साथ एक सप्ताह तक चली तनातनी ने मोदी के समर्थन में आ रहे ढलान को रोक दिया है।
 
मोदी की लड़ाई में वापसी : भारतीय मतदाताओं को इस बात से मतलब नहीं है कि पाकिस्तान में चरमपंथी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले संभवत: अपना लक्ष्य चूक गए हों या भारत का एक युद्धक जहाज को पाकिस्तान ने गिरा दिया हो। उनके लिए महत्वपूर्ण ये है कि उनके देश को निशाना बनाया गया और मोदी ने उसका तुरंत जवाब दिया।
 
मोदी ने जब जब ये कहा है कि 'अगर वो सात समुंदर के नीचे भी चले जाएंगे, तो मैं उन्हें ढ़ूढ़ निकालूंगा। हिसाब बराबर करना मेरी फ़ितरत रही है,' तालियों से उनका स्वागत हुआ।
 
'कार्नेगी इनडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' के निदेशक मिलन वैष्णव कहते हैं, 'पाकिस्तान संकट ने नरेंद्र मोदी को एक स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा ही ऐसा है कि इसमें तुरंत निर्णय लेने और नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता पर लोगों का सबसे अधिक ध्यान जाता है। मोदी ये बताने में सफल रहे हैं कि उनमें इन गुणों की कमी नहीं है चाहे ये सही हो या गलत।'
 
ब्राउन विश्वविद्यालय' में 'सेंटर फॉर 'कंटेंपोरेरी साउथ एशिया' के निदेशक आशुतोष वार्ष्णेय का भी मानना है, 'ऐसा लगता है कि मोदी दोबारा लड़ाई में वापस लौट आए हैं। लेकिन ये कहानी फिर बदल भी सकती है, क्योंकि कहीं न कहीं लोगों में मोदी के खिलाफ असंतोष दूर नहीं हुआ है और अभी तो चुनाव प्रचार शुरू ही हुआ है। लेकिन ये मान लेना भी नादानी होगी कि मोदी ने अपने तरकश के सारे तीर खत्म कर लिए हैं।
 
आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ही 'एजेंडा' हैं। देखना ये है कि भारतीय मतदाता उन्हें 'थम्स-अप' करते हैं या नहीं, जिसको करने का ख़ुद उन्हें बहुत शौक रहा है।
ये भी पढ़ें
अनंत कुमार की पत्नी को नहीं, बीजेपी ने तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु से बनाया प्रत्याशी