मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Manchester Arena Stadium Explosion
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (12:13 IST)

"शवों में अपनी पत्नी-बेटी को खोजने की कोशिश की"

मैनचेस्टर में पॉप गायिका एरियान ग्रांड के कंसर्ट के बाद हुए धमाकों में पुलिस ने कई लोगों की मौत की पुष्टि की है। आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में कर रही हैं।
 
मैनचेस्टर पुलिस ने कई मौतों की पुष्टि की है और कहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं। मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता टिम एशबर्न के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से बात की है जिन्होंने बताया है कि लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं। कई लोगों ने धमाकों के बाद के हंगामे और हड़बड़ाहट का बयान किया है।
 
एंडी होली अपनी पत्नी और बेटी को लेने के लिए मैनचेस्टर एरेना गए थे। उन्होंने बताया, "मैं इंतज़ार कर रहा था कि तभी तेज़ धमाका हुआ। मैं एक दरवाज़े के पास से तीस फिट दूर दूसरे दरवाज़े के पास जा गिरा।"
 
"जब मैं उठा तो मैंने शवों को फर्श पर पड़े हुए देखा। मेरे मन में सबसे पहला विचार ये आया कि मैं एरिना के भीतर जाऊं और अपनी पत्नी और बेटी को खोजूं।"
 
"जब मैं उन्हें नहीं खोज सका तो मैं बाहर पुलिस और अग्नीशमन दल के पास गया और कुछ शवों में उन्हें पहचानने की कोशिश की।" "मैं आख़िरकार उन्हें खोजने में कामयाब रहा है वो सुरक्षित हैं।" वो कहते हैं, "ये निश्चित रूप से एक धमाका था जो टिकट खिड़की के पास हुआ था और ये बहुत शक्तिशाली था।"
 
ये भी पढ़ें
'अस्तित्व ख़तरे में देख मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लाया हलफ़नामा'