मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. hamza osama bin laden
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जनवरी 2018 (12:29 IST)

'शहीद की तरह मरना चाहता था ओसामा बिन लादेन का 12 साल का पोता'

osama hamza bin Laden
(बीबीसी मॉनिटरिंग)
चरमपंथी संगठन अल कायदा के एक जिहादी समर्थक ने ओसामा बिन लादेन के 12 साल के पोते ओसामा हमजा बिन लादेन की हत्या की सूचना दी है।
 
अल कायदा के ऑनलाइन समर्थकों में इससे जुड़े एक पत्र को शेयर किया जा रहा है जिसे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन द्वारा लिखा हुआ बताया जा रहा है।
 
एक हाई-प्रोफ़ाइल ऑन-लाइन जिहादी अल-वतीक़ बिल्लाह ने 31 दिसंबर को मैसेज़िंग ऐप टेलिग्राम पर ओसामा बिन लादेन के पोते की मौत की ख़बर दी थी।
 
इसके बाद से हाई प्रोफ़ाइल अल-क़ायदा इनसाइडर शायबत-अल-हुकमा समेत कई अन्य प्रमुख अल-क़ायदा समर्थकों ने भी टेलिग्राम पर ये ख़बर शेयर की है।
 
अल-बतीक ने ओसामा बिन लादेन के पोते की हत्या कैसे हुई और कहां हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन एक दूसरे अल-क़ायदा समर्थक अबु-खल्लाद अल-मुहनदीस ने कहा है कि इस बच्चे की हत्या रमजान के महीने हुई थी जो 26 मई से लेकर 24 जून तक मनाया गया था।
 
अबु-खल्लाद अल-मुहनदीस ने इस बच्चे की मां और परिवार को लिखा गया एक पत्र भी जारी किया है जिसे कथित तौर पर हमज़ा बिन लादेन द्वारा लिखा गया बताया जा रहा है।
 
इस पत्र में हमज़ा बिन लादेन ने कहा है कि ये बच्चा हमेशा एक शहीद की तरह मरना चाहता था और साल 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद काफ़ी दुखी था।
 
हमज़ा बिन लादेन ने कथित तौर पर अपने भतीजों को भी अपने ओसामा बिन लादेन, ओसामा हमज़ा बिन लादेन और अपने भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए जिहाद छेड़ने की अपील की है।
 
अल-वतीक़ लंबे समय से एक ऑनलाइन जेहादी है और अल-क़ायदा से जुड़ी हुई इसकी जानकारियों को भरोसे लायक माना जाता है।
ये भी पढ़ें
अपने नाम को हज़ारों साल तक कैसे यादगार बना सकते हैं आप?