• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. finsbury park attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (13:22 IST)

'वो चीख रहा था, मैं सभी मुसलमानों को मार देना चाहता हूँ'

'वो चीख रहा था, मैं सभी मुसलमानों को मार देना चाहता हूँ' - finsbury park attack
उत्तरी लंदन में फिन्सबरी पार्क मस्जिद के पास एक वैन पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ गई। पुलिस का कहना है इसमें एक की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हुए हैं। सेवन सिस्टर रोड पर हुए इस हादसे में वैन के ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि स्थानीय समयानुसार रात के सवा बारह बजे पुलिस अधिकारियों को मौक़े पर बुलाया गया।
 
घटना पर मौजूद एक चश्मदीद खालिद अमीन ने बीबीसी को बताया, "वैन जानबूझ कर बाएं ओर मुड़ी और लोगों को कूचलने लगी। वैन के अंदर दो आदमी मौजूद थे। उनमें से एक को लोगों ने काबू कर लिया, दूसरा आदमी चिल्ला रहा था कि मैं सभी मुसलमानों को मारना चाहते हूँ। फिर वो वहां से भाग गया।"
 
प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि पुलिस इसे संभावित चरमपंथी हमला मान रही थी। लंदन के मेयर सादिक़ खान ने इसे "साझा मूल्यों पर हमला" बताया है।
 
रमज़ान के कारण भीड़
मुस्लिम काउंसिल ब्रिटेन (एमसीबी) का दावा है कि वैन ड्राइवर ने 'जानबूझकर' लोगों को टक्कर मारी है। चश्मदीदों का कहना है कि यह इलाक़ा काफ़ी व्यस्त था क्योंकि रमज़ान के कारण लोग शाम की नमाज़ अदा करने आए थे। इससे पहले तीन जून को लंदन ब्रिज पर और उसके पास के इलाक़े में लोगों पर हमला हुआ था जिसे पुलिस ने चरमपंथी हमला माना था।
 
सेवन सिस्टर रोड के पास एक फ्लैट में रहने वाली एक चश्मदीद ने बीबीसी से कहा, ''हर कोई चीख़ रहा था। हर कोई बोल रहा था कि वैन ने लोगों को टक्कर मारी है। लोग मस्जिद से नमाज़ अदा करके निकल रहे थे तभी वैन ने टक्कर मारी।''
 
लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि आपातस्थिति के कारण सेवन सिस्टर रोड को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य आपात सेवाओं की तैनाती की गई है। इस हादसे का ऑनलाइन एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिख रहा है कि लोग घायलों की मदद कर रहे हैं।
 
इसमें एक आदमी को एक पीड़ित को सीपीआर देते देखा जा सकता है। लंदन ऐम्बुलेंस सर्विस के डेप्युटी डायरेक्टर केविन बेट ने कहा, ''हम लोगों ने मौक़े पर कई ऐम्बुलेंस भेज दी हैं। इसके साथ ही राहत बचाव से जुड़ी सारी चीज़ें वहां मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
बर्थडे स्पेशल : राहुल गांधी से जुड़ी 12 खास बातें...