मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Abudhabi crown prince Sheikh Mahamood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (22:58 IST)

अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद एक बच्ची के घर जाने पर यूं हुए मजबूर

अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद एक बच्ची के घर जाने पर यूं हुए मजबूर - Abudhabi crown prince Sheikh Mahamood
अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात आर्म्ड फ़ोर्सेज के डिप्टी कमांडर शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाह्यान सोमवार को एक बच्ची के घर जाने के लिए मजबूर हो गए।
 
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं और इसी दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता बच्चियों से मिल रहे थे।
 
बच्चियां दोनों तरफ़ क़तार में दोनों मुल्कों के झंडे लिए खड़ी थीं। एक तरफ़ की बच्चियों से सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान हाथ मिला रहे थे और दूसरी लाइन की बच्चियों से अबूधाबी के क्राउन प्रिंस ज़ाएद अल नाह्यान।
 
इसी दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की लाइन से भागकर एक बच्ची अल नाह्यान की लाइन में उनसे हाथ मिलाने आ गई।
 
अल नाह्यान जैसे ही उस बच्ची के क़रीब आए उस बच्ची ने उसका अपना हाथ उनकी तरफ़ बढ़ाया लेकिन अबूधाबी के क्राउन प्रिंस बिना देखे ही आगे बढ़ गए।
 
बच्ची इससे बेहद निराश हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बाद में अल नाह्यान उस बच्ची के घर गए और उससे मिले। अल नाह्यान आयशा मोहम्मद मशहीत अल मज़रोई के घर गए और परिवार वालों से भी बात की।
 
यूएई में अल नाह्यान के उस बच्ची से मिलने का वीडियो भी वायरल हो गया। इस मुलाक़ात की तस्वीरें अबूधाबी के क्राउन प्रिंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट की गई है।
ये भी पढ़ें
10 साल में सबसे खराब हाल में पहुंचा रेलवे का परिचालन अनुपात : सीएजी रिपोर्ट