शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Yogi Adityanath reached Ayodhya for the second time
Last Updated : सोमवार, 29 जनवरी 2024 (23:33 IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, किए हनुमान गढ़ी व रामलला के दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, किए हनुमान गढ़ी व रामलला के दर्शन - Yogi Adityanath reached Ayodhya for the second time
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट से हनुमानगढ़ी के लिए सीएम योगी का काफिला रवाना हुआ। हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) के बाद रामलला (Ramlala) का दर्शन-पूजन किया। तदुपरांत योगी ने रामभक्तों के दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर परिसर में ही अधिकारियों व ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ बैठक की।
 
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या आ रहे राम भक्तों को बिना किसी परेशानी के बराबर दर्शन सुलभ हो सके, साथ ही उन्हें रामनगरी में उन्हें सारी सुविधाएं मिले, इसके अतिरिक्त अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की रफ्तार में कमी न आने पाए, तय समय के अंदर सारे कार्य पूर्ण हो- इत्यादि अयोध्या के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।
 
बताते चलें कि अयोध्या में श्रीरामलला की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद विराजमान होने के उपरांत रामभक्तों के उमड़े जनसैलाब को लेकर मुख्यमंत्री योगी दूसरी बार अयोध्या आए और पूरी स्थितियों का जायजा भी लिया कि अयोध्या आने वाले रामभक्तों को उनके आराध्य प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इसके लिए योगी ने जन्मभूमि परिसर में बैठक की।
 
इस अवसर पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्यों के आने वाले मुख्यमंत्रियों और उनकी कैबिनेट के साथ रामभक्तों को सुगमता से हो दर्शन, इसका निर्देश दिया। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ा है। पिछले 6 दिनों में लगभग 15 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ED का आरोप, राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर संपत्ति ली