बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. AYODHYAVERDICT High alert in UP
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (22:58 IST)

अयोध्या फैसले को लेकर UP में हाईअलर्ट, 11 नवंबर तक के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, इंटरनेट सेवाओं पर लग सकती है रोक

Ram Janmbhoomi-Babri Masjid
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अयोध्या मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाने जा रहा है। इसे लेकर उत्तरप्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
 
सुरक्षा की दृष्टि से उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थान 9 से 11 नवंबर तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। फोन पर वेबदुनिया से इसकी खबर की पुष्टि अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने की है। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने फैसला लिया है।
 
उत्तरप्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से सोशल मीडिया विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है, लेकिन कुछ खुराफाती इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। इसीलिए फैसले के समय जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती है।
 
इसके लेकर जो भी कानूनी पहलू है उस पर विचार-विमर्श कर लिया गया है। हालांकि अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। उत्तरप्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या फैसला : मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी का ऐलान