शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. Ayodhya ground report as supreme court verdict come close
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2019 (10:12 IST)

फैसले की घड़ी में अयोध्या पूरी तरह से तैयार, मंदिर और मस्जिद से एकसाथ हो रही अपील

फैसले की घड़ी में अयोध्या पूरी तरह से तैयार, मंदिर और मस्जिद से एकसाथ हो रही अपील - Ayodhya ground report as supreme court verdict come close
देश के सबसे बड़े और पुराने मुकदमे अयोध्या विवाद पर अब फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से पहले अयोध्या में हलचल तेज हो गई है।

भगवान राम की नगरी कहे जाने वाली अयोध्या में सांप्रदायिक सौहार्द की राजधानी बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक और धर्मिक संगठन मैदान में उतर आए। शहर में लगातार बैठक हो रही है और सभी समुदायों के धर्मगुरुओं ने आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

सभी धर्मो के धर्मगुरु लोगों से अपील कर रहे है कि सभी लोग कोर्ट के फैसले का सम्मान और यही देश का सम्मान है। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी बैठकों का आयोजन कर लोगों से फैसले की घड़ी में एक साथ आने की अपील कर रहे है। 
मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील – अयोध्या में अमन चैन बनाए रखने के लिए मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। सांपदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर इमाम मौलाना समसुल कादरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फैसले के दिन खुद को अपने कामों में व्यस्त रखें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी भाईचारा कायम रहना चाहिए। वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए और भाईचारा औऱ सौहार्द बनाए रखने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। 
 
मंदिरों में भी बैठकों का दौर जारी – सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए हिंदू पक्ष भी आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए आगे आया है। शहर के मंदिरों में लगातार छोटी –छोटी बैठकों का आयोजन कर लोगों से अति उत्साह से बचने औऱ किसी भी प्रकार का जश्न बनाने से बचने की सलाह दी जा रही है। अयोध्या के प्रमुख संत महंत रामदास  कहते हैं कि जिस तरह 2010 में हाईकोर्ट के फैसले के दौरान सभी लोगों ने संयम रखा था। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी सभी सम्मान करें। इसके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके है। 
 
पुलिस- प्रशासन भी तैयार – अयोध्या पर आने वाले सबसे बड़े फैसले को देखते हुए पुलिस- प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। राज्य के डीजीपी ओपी सिंह कहते हैं कि फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। किसी भी हालत में किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर उनके उपर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अयोध्या सहित हर जिले में शांति कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे लगातार संपर्क बनाए रख पूरी स्थिति पर पैनी नजर रख रही है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर रख रही है। विवादित बयान या पोस्ट करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। 
ये भी पढ़ें
UP : भविष्यनिधि घोटाले में दाऊद इब्राहीम का नाम, BJP ने अखिलेश यादव से पूछा- बताएं कनेक्शन?