गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. aastha special trains for ayodhya
Last Updated : बुधवार, 17 जनवरी 2024 (11:04 IST)

अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए क्या होगा खास?

ayodhya ram mandir
Ayodhya ram mandir news : देश भर में अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे। लोगों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए रेलवे ने देशभर से अयोध्या के लिए 200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
 
ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या में राम मंदिर आ सके इसके लिए रेलवे ने स्पेशल प्लान तैयार किया है। पूरे देश से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों को हिंदू संगठन अपने लोगों के लिए बुक करा सकेंगे। इससे अयोध्या आने-जाने में लोगों को सुविधा मिलेगी। स्पेशल ट्रेन के हर कोच पर अयोध्या और वहां के मंदिर की तस्वीर को उकेरा जाएगा।
 
टिकट सीधे आईआरसीटीसी द्वारा ही जारी किए जाएंगे। यात्रियों के विवरण के साथ उनके किसी रिश्तेदार के आपातकालीन संपर्क नंबर की भी जानकारी देनी है।
 
आस्था स्पेशल ट्रेन जिस रेलवे जोनल से गुजरेंगी, उसकी मॉनि‍टरिंग नजदीक के जोनल रेलवे के अधिकारी करेंगे। रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी जोनल कार्यालयों को इस बारे में सूचित कर दिया है।
 
इन ट्रेनों में एसी कोच के साथ स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेनों में शुद्ध शाकाहारी खाना ही मिलेगा।
 
वैसे तो स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक होता है, लेकिन रेलवे इन ट्रेनों के किराये को कम कर यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के कार्य में जुटा है।