1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. होंडा एकार्ड क्रासटूर
Written By ND

होंडा एकार्ड क्रासटूर

होंडा एकार्ड क्रासटूर
होंडा ने इस कार को अमेरिका में लांच किया है। यह एकार्ड का वर्ष 2010 का नया मॉडल है। खूबसूरत, पावरफुल इस कार को देखनेभर से ही अंदाजा हो जाता है कि कार में कितना दम है। होंडा ने इसके दो मॉडल इएक्स व इएक्स एल लांच किए हैं।

कार की विशेषताए
* वी 6, एल्युमिनियम एलॉय, 3471 सीसी इंजिन
* इसमें रियल टाइम 4 व्हील ड्राइव है
* 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
* बैठक क्षमता 5 व्यक्ति
* सुरक्षा के लिए फ्रंट साइड एअर बैग्स
* व्हीकल स्टेबलिटी असिस्ट जिसमें ट्रेक्शन कंट्रोल भी है।
* टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
* वन टच पॉवर मूनरुफ
* प्रोजेक्टर बीम हैलोजन हेडलाइट जो कि ऑटो ऑफ हो जाते हैं।
* ड्यूल जोन ऑटो‍मेटिक क्लामेट कंट्रोल
* होंडा सेटेलाइट लिंक्ड नेव‍िगेशन सिस्टम जिसमें वॉइस रिकग्निशन सुविधा
* ब्लूटूथ हेंड्‍सफ्री लिंक
* ड्रायवर सीट में पॉवर एडजस्टमेंट जिसमें दस प्रकार से सीट को एडजस्ट किया जा सकता है।
* इसके अलावा कार को जब मैंटेनेंस की जरूरत होगी तब वह स्वत: ही डेशबोर्ड पर इसकी जानकार देगी। (नईदुनिया)