मंगलवार, 27 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. अप्रेलिया आरएस 125
Written By ND

अप्रेलिया आरएस 125

अप्रेलिया आरएस 125
ND
अप्रेलिया रेपलिका (हूबहू) स्पोर्ट्‍स मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा अपने अप्रेलिया आरएस 125 बाइक में सिंगल सिलेंडर 2 स्ट्रोक वाला 124.8 सीसी का रोटेक्स इंजन लगाया है। अप्रेलिया ने कई ग्रां पिक्स प्रतियोगिताएँ जीती हैं। 125 व 250 सीसी की श्रेणी में कंपनी ने कई प्रयोग किए हैं। कंपनी ने 1992 में पहली बाइक लांच की थी। इसके बाद लगातार इसमें बदलाव करते गए। कंपनी ने 250 सीसी के इंजन को लेकर भी प्रयोग किए हैं। कंपनी की खासियत यह है कि वह रेपलिका बाइक्स के लिए वैसे ही कलर स्कीम भी देती है।

* बाइक की मूल कंपनी पियाजियो है।
* इंजिन 124.8 सीसी।
* पॉवर 33 बीएचपी 11,000 आरपीएम पर
* ट्रांसमिशन मेन्युअल है।
* ब्रेक्स 4 पिस्टन रेडियल केलिपर।
* व्हीलबेस 1345 मिमी।
* वजन 115 किलोग्राम।
* फ्यूल केपेसिटी 14 लीटर्स।
* टॉप स्पीड 110 एमपीएच।
* 0-60 की गति 6 सेकंड में।