• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Yamaha Fraser 25
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (22:22 IST)

यामाहा ने लांच की धमाकेदार बाइक फेजर 25

यामाहा ने लांच की धमाकेदार बाइक फेजर 25 - Yamaha Fraser 25
मुंबई। जापान की दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी फेजर 25 मोटरसाइकल भारत में पेश लांच कर दी। यह अगले माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मुंबई के शोरूम में इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए है।
 
इस मोटरसाइकल में 249 सीसी क्षमता का चार स्ट्रोक और एक सिलेंडर वाला इंजन है। कंपनी की इस साल यह दूसरी पेशकश है। इससे पहले वह जनवरी में एफजेड 25 पेश कर चुकी है। इस मौके पर कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो ने कहा कि इसके बेहतर लुक और किए गए उचित बदलावों से यह एफजेड जैसी मोटरसाइकल पसंद करने वाले ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी बिक्री को 15 प्रतिशत बढ़ाने का है। साथ ही वह अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर 700 तक करेगी।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
99 वर्षों में पहली बार उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण