बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tvs jupiter classic
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2017 (15:41 IST)

टीवीएस ने लांच किया सस्ता स्कूटर, बचाएगा आपका ईंधन

टीवीएस ने लांच किया सस्ता स्कूटर, बचाएगा आपका ईंधन - tvs jupiter classic

टीवीएस ने अपना सस्‍ता स्‍कूटर टीवीएस ज्यूपिटर क्‍लासिक एडिशन लांच कर दिया है। इस स्‍कूटर में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इको मोड और पावर मोड के साथ टीवीएस के पैटेंट वाला Econometer दिया गया है। इससे  इंजन ECO मोड में किफायती तौर पर ईंधन की खपत करता है और ज्‍यादा माइलेज देता है। कंपनी ने ज्यूपिटर क्‍लासिक की कीमत 55,266 रुपए रखी है। यह जल्द ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।

 
टीवीएस ज्यूपिटर क्‍लासिक एडिशन में नए कलर ऑप्‍शन के साथ राउंड शेप के फुल क्रोम मिरर जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी के अनुसार, इस स्‍कूटर में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन वाला 110 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 bhp का पिक-अप पावर देता और 8 एनएम का टॉक जेनरेट करता है। ज्यूपिटर क्‍लासिक एडिशन में CVT गियर बॉक्‍स दिया गया है।
 
ये फीचर्स भी हैं खास : नए टीवीएस ज्यूपिटर क्लासिक एडिशन में यूएसबी चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है। 110 सीसी की ताकत वाला यह स्कूटर सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) से लैस है। स्कूटर टाइटैनियम ग्रे, मर्करी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, वोल्कैनो रेड, स्पार्कलिंग सिल्वर, रॉयल वाइन, मैट ब्लू, स्टैलियन ब्राउन, जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड जैसे कलर में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में विकास बराला गिरफ्तार