शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Apache RTR 160 and Apache RTR 180 With ABS Launched in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (17:31 IST)

Apache RTR सीरीज को TVS ने ABS से किया अपडेट, रेसिंग ट्रैक की तरह भरेगी फर्राटे, इतनी रहेगी कीमत

Apache RTR सीरीज को TVS ने ABS से किया अपडेट, रेसिंग ट्रैक की तरह भरेगी फर्राटे, इतनी रहेगी कीमत - TVS Apache RTR 160 and Apache RTR 180 With ABS Launched in India
TVS मोटर ने अपनी मोटरसाइकल Apache RTR के चार एबीएस मॉडल लांच करने की घोषणा की है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 111280 रुपए तक है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रेसिंग ट्रैक से प्रेरित विशेष एल्गोरिदम का उपयोग करते हुए Apache RTR मोटरसाइकल में नई पीढ़ी की एबीएस लगाई गई है। इससे राइडर स्पीड को कम किए बगैर सुरक्षित राइडिंग कर सकता है।
उसने कहा कि अपाचे की जिन मोटरसाइकलों को एबीएस के साथ लांच किया गया है उसमें Apache RTR 160 फ्रंट डिस्क के साथ एबीएस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 85510 रुपए, अपाचे आरटीआर 180 एबीएस की कीमत 90978 रुपए, अपाचे आरटीआर 160 4 वी ड्रम के साथ एबीएस की कीमत 89785 रुपए और अपाचे आरटीआर 200 कर्व के साथ एबीएस की कीमत 111280 रुपए है।
ये भी पढ़ें
लालू पुत्र तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में