गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Passenger vehicle sales up in May
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (18:12 IST)

मई में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी, 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही

मई में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी, 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही - Passenger vehicle sales up in May
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में विनिर्माताओं ने डीलरों को यात्री वाहनों (पीवी) की 2,94,392 इकाई भेजीं।
 
इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 इकाई थी। इस तरह इसमें 17.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 48,732 इकाई थी जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 28,595 इकाई था।
 
सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन प्रेषण मई 2023 में 18,08,686 इकाई रहा, जो 1 साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 इकाई था। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी खंडों में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी। उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
West Bengal: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव- नहीं बढ़ाई जाएगी नामांकन की तारीख, कलकत्ता HC के फैसले से बढ़ी सियासी गर्मी