मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Nissan Reddy Gold
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (18:16 IST)

निसान की रेडी-गो गोल्ड पेश, कीमत 3.69 लाख रुपए

Nissan
नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने मंगलवार को डैटसन रेडी-गो गोल्ड पेश की है। इसमें एक लीटर का इंजन है और यह उसकी रेडी-गो का सीमित संस्करण है। इसकी शोरूम में कीमत 3.69 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह देशभर में निसान एवं डैटसन के डीलरशिप केंद्रों पर मंगलवार से उपलब्ध होगी।
 
कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन एवं डैटसन कारोबार इकाई) जेरोम सैगत ने कहा कि डैटसन अपने ग्राहकों क लिए इस त्यौहारी सीजन को और आकर्षित बनाएगी, क्योंकि इसमें अधिक शक्तिशाली इंजन, स्टाइल और आराम का ख्याल रखा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हनीप्रीत डरती थी कि कहीं मैं सौतन न बन जाऊं : राखी सावंत