शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BS6 Ducati Multistrada 950 S launched in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (15:29 IST)

Ducati ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण लॉन्च किया, जानिए कीमत

Ducati Multistrada 950
नई दिल्ली। इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 में 937 सीसी का इंजन लगा है। साथ ही बाइक में कई तरह के सुधार किए गए हैं। बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है।
 
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी पसंद की जाती है। मल्टीस्ट्राडा 950 एस के जरिए स्पोर्ट्स की दृष्टि से यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और लोग खूबसूरत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में प्राचीन हिन्दू मंदिर में कट्‍टरपंथियों ने की तोड़फोड़, गणेश प्रतिमा तोड़ी