रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Taurus Weekly rashifal
Written By

वृषभ- स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा

वृषभ- स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा - Taurus Weekly rashifal
(अप्रैल 21-मई 20)
 
घरेलू स्तर की किसी समस्या के लिए आपको समय और ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है। आपसे नाराज दोस्त या रिश्तेदार अचानक आकर आपका समय बर्बाद कर सकते हैं। अपने प्रदर्शन से बॉस को खुश करने की उम्मीद है, इसका फायदा मिलने के संकेत हैं। जिसे आपने उधार दिया था, वह जल्दी लौटाने के मूड में नजर नहीं आ रहा। स्वास्थ्य संतोषजनक बना रहेगा।
 
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : सुनहरा
ये भी पढ़ें
मिथुन- रोमांस की शुरुआत होगी