बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Shani ki vakri chal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2024 (14:31 IST)

शनि हो रहे हैं वक्री, 4 राशियों की किस्मत को पलटकर रख देंगे

Shani ki vakri chal 2024: शनि हो रहे हैं वक्री, 4 राशियों की किस्मत को पलटकर रख देंगे - Shani ki vakri chal
Shani ki vakri chal: 29 जून, 2024 से शनि ग्रह वक्री होंगे जो 15 नवंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे। शनि की इस उल्टी चाल से 4 राशियों की किस्मत पलटने वाली है लेकिन कुछ राशियों को संभलकर रहना होगा। यदि आपको शनि की उल्टी चाल से बचकर रहना है तो शनि के मंदे कार्य न करें। मंदे कार्य अर्थात जुआ सट्टा खेलना, शराब पीना, पराई महिला के बारे में सोचना, गरीब और सफाईकर्मी को सताना, किसी को भी सताना, देवी देवताओं का अपामान करना और ब्याज लेना।ALSO READ: गुरु अतिचारी, शनि का मीन राशि में प्रवेश और राहु की उल्टी चाल, क्या बिगाड़ देगी देश-दुनिया का हाल
 
मेष राशि : आपकी कुंडली में शनि देव आपके दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर अब आपके ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसके चलते करियर और नौकरी में आप कई तरह की परेशानियों के बावजूद सफल होंगे। व्यापारी हैं तो शनि वक्री के दौरान अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। सेहत और रिश्ते अच्‍छे रहेंगे। धन को सोच-समझकर ही खर्च करें।
 
वृषभ राशि : आपकी कुंडली में शनि ग्रह नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इससे कार्य क्षे‍त्र में अप्रत्याशित रूप से परिवर्तन देखने को मिलेंगे। नौकरी में काम का बोझ रहेगा लेकिन वह आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। कारोबार में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है लेकिन यदि अच्छे अवसरों को पकड़ लिया तो सफल होंगे।ALSO READ: Shani Gochar 2025: शनि के मीन में जाने से 4 राशियों की किस्मत सोने जैसी चमकेगी
 
कर्क राशि : आपकी कुंडली के सातवें और आठवें भाव के स्वामी शनि का अब आपके आठवें भाव में वक्री गोचर हो रहा है। इस दौरान आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरी के क्षेत्र में अचानक से तरक्की होगी। हालांकि कार्य स्थल पर कुछ अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापरी हैं तो लाभ प्राप्त करने में थोड़ी मेहनत और करना होगी।  
 
मकर राशि : आपकी कुंडली के पहले भाव और दूसरे भाव के स्वामी शनि का दूसरे भाव में वक्री गोचर हो रहा है। नौकरी और करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। यदि आपने अपनी वाणी पर कंट्रोल रखा तो इसका लाभ मिलेगा। शब्दों का चयन करते वक्त सावधान रहें। सेहत और रिश्तों में सुधार होगाALSO READ: जून में शनि सहित 5 ग्रहों की बदलती गति से इन 5 राशि वालों का सपना होगा पूरा
ये भी पढ़ें
Aashada masam 2024: आषाढ़ माह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट