बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Saturn transit 2025
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (17:08 IST)

Shani Gochar: 2025 में इन राशियों को नौकरी और करियर में देखना पड़ेगा संघर्ष का समय

Shani Gochar: 2025 में इन राशियों को नौकरी और करियर में देखना पड़ेगा संघर्ष का समय - Saturn transit 2025
Saturn 2025: 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 14 मई 2025 से गुरु ग्रह 3 गुना अतिचारी हो रहे हैं और 18 मई 2025 को राहु भी मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेगा। इन तीन बड़े ग्रहों के परिवर्तन से 4 राशियों को करियर और नौकरी में संघर्ष करना पड़ेगा। कहते हैं कि कुंडली में गुरु अच्‍छा है तो सबकुछ अच्छा रहता है यदि नहीं है तो नहीं रहेगा। 
मिथुन राशि : अगले वर्ष शनिदेव आपकी कुंडली के दशम भाव में गोचर करेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ट्रांसफर के योग भी बनेंगे। कार्य को लेकर आप बहुत दबाव में रहेंगे। यदि आपके इस दौरान कड़ी मेहनत की तो शनिदेव की परीक्षा में आप पास हो जाएंगे और तब आपको सराहना मिलेगी। 
 
कर्क राशि : आपकी कुंडली में शनिदेव नवम भाव में गोचर करेंगे। इसके चलते मानसिक तनाव और काम को लेकर अत्यधिक दबाव के कारण आप नौकरी छोड़ने का मन बना सकते हैं। आप खूब मेहनत करेंगे लेकिन आपको अपने काम के लिए प्रोत्साहन और प्रशंसा नहीं मिलेगी। करियर में कई तरह की रुकावटें आएंगे। 
सिंह राशि : आपके अष्टम भाव में शनि का गोचर नौकरी में कई तरह की बाधाओं को जन्म देगा। व्यापारी हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है। करियर में भी संघर्ष का समय देखना होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके रिश्तों में तल्खी आ सकती है। नौकरी में दवाब झेलना होगा क्यों‍कि सातवें भाव में राहु और पहले भाव में केतु गोचर करेगा।
 
कन्‍या राशि : आपके सातवें भाव में शनि का गोचर कार्यक्षेत्र में अड़चनें पैदा करेगा। व्‍यापारियों और नौकरीपेशा जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण होने की संभावना है।
 
वृश्चिक राशि : आपके चौथे भाव में शनि का ग्रह गोचर होने के बाद पांचवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसके चलते आप करियर को लेकर बहुत परेशान रहेंगे। नौकरी में भी मानसिक तनाव बना रहेगा। व्‍यापारियों को औसत परिणाम मिलने के संकेत हैं।
मीन राशि : फरवरी 2025 तक शनि आपके 12वें भाव में रहेंगे। मार्च के पश्चात शनिदेव आपकी कुंडली के पहले भाव में गोचर कर जाएंगे। 13 जुलाई 2025 से 28 नवंबर 2025 तक शनिदेव वक्री अवस्था में रहेंगे। ऐसे में आपको नौकरी और करियर में संघर्ष करना पड़ेगा।