गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. जनवरी माह 2024 में बुधादित्‍य योग से बन रहे हैं इन राशियों धनवान बनने के योग
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (16:23 IST)

जनवरी माह 2024 में बुधादित्‍य योग से बन रहे हैं इन राशियों के धनवान बनने के योग

Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga 2024 : सूर्य और बुध एक ही राशि में गोचर करने को युति कहते हैं। इस युति को ही बुधादित्य योग कहते हैं। यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। जनवरी 2024 में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण होने से 3 राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़गे जिसके चलते उनका भाग्योदय होगा साथ ही धनवान बनने के योग भी बनेंगे। यह बुधादित्य योग 7 जनवरी से 14 जनवरी तक रहेगा।
सूर्य यानी आदित्य पहले से ही धनु राशि में विराजमान है। 7 जनवरी को बुध के धनु राशि में गोचर के साथ ही बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इस योग के चलते 3 राशियों का भाग्योदय हो जाएगा।
 
मेष राशि : आपकी कुंडली के दसवें भाव में इस योग का निर्माण हो रहा है। इसके प्रभाव से करियर, नौकरी और व्यापार में आपका भाग्योदय होने वाला है। दोनों ही क्षेत्र में आपको सफलता मिलने वाली है। नौकरी नहीं है तो मिल जाएगी। छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है। आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
वृषभ राशि : आपकी कुंडली के नौवें भाव में बुधादित्‍य योग का निर्माण भाग्य को जागृत कर देगा और आपको हर कार्य में भाग्य का पूरा पूरा साथ मिलेगा। आपकी योजनाएं सफल होगी। यात्रा के योग भी बनेंगे। व्यापार में नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति तय हो जाएगी।
 छात्रों को सहयोग मिलेगा।
 
धनु राशि : आपकी कुंडली के दूसरे भाव में यह योग बन रहा है जो अचानक से धनलाभ देगा। आपकी वाणी में निखार आ जाएगा। परिवार में सुख शांति रहेगी। नौकरी में वेतनवृद्धि के योग बनेंगे। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आपकी आय के सोर्स में इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें
06 जनवरी 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त