Astrology : कुंभ राशि में बुधादित्य योग का बड़ा धनलाभ, 3 राशियों को मिलेगा मान-सम्मान  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  13 फरवरी को सूर्य ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे इसके बाद 27 फरवरी को बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। दोनों के कुंभ में युति बनाने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष में बुधादित्ययोग को सुख और समृद्धि देने वाला योग माना जाता है। इसी के साथ कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आओ जानते हैं कि कौनसी 3 राशियों को मिलेगा इस योग से लाभ।
				  																	
									  
	 
	बुधादित्य योग बनने से मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। इसमें भी मेष, वृषभ, कुंभ के लिए ज्यादा लाभदायक है। उन्हें धन लाभ के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और जीवन में तरक्की हासिल होगी।
				  
	 
	मेष राशि : बुधादित्य योग का निर्माण आपके एकादश भाव में होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। 
				  						
						
																							
									  
	 
	वृषभ राशि : बुधादित्य योग का निर्माण आपके दसम भाव में होगा। इसे कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	कुंभ राशि : बुधादित्य योग का निर्माण आपकी कुंडली के लग्न यानी प्रथम भाव में होगा जिसके चलते आपके व्यक्तित्व में बदलाव होगा, दांपत्य जीवन में सुख आएगी और साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा।