मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. How to attract Lord Lakshmi
Written By

शीघ्र ऋण चुकाना है तो करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, आजमाएं यह उपाय

शीघ्र ऋण चुकाना है तो करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, आजमाएं यह उपाय। How to attract Lord Lakshmi - How to attract Lord Lakshmi
* शीघ्र चुकेगा आपका ऋण, बस करें यह उपाय
 
पौराणिक शास्त्रानुसार कोई भी व्यक्ति यदि अपने मूल कर्ज से निवृत्ति का उपाय नहीं करता है, तो उसे इस जीवन में अर्थ, उपकार, दया के रूप में किसी भी तरह का उधार लेना ही पड़ता है। इस उधार को उतारने के पश्चात ही मनुष्य लक्ष्मी को प्राप्त कर सकता है।

निम्नलिखित उपाय को आजमाने से निश्चित ही आप कर्ज से छुटकारा पाकर अपार धन प्राप्ति कर सकते हैं। 
 
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सरल उपाय - 
 
शुक्रवार की रात्रि में ग्यारह बजे के बाद एकाग्रता से बैठकर, नेत्र बंद करके ऐसा ध्यान करें कि आपके सामने महालक्ष्मी कमलासन पर विराजमान हो और आप उनके ऊपर कमल पुष्प चढ़ा रहे हैं। ऐसे कुल 108 मानसिक कमल पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 
 
यह उपाय हर शुक्रवार को करें। ऐसा करने से अवश्य ही आपका ऋण जल्दी उतर जाएगा। साथ ही विष्णु सहस्रनाम या गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें तो अति उत्तम रहेगा।


 
ये भी पढ़ें
अपना घर है आपका सपना, यह 5 सरल उपाय करेंगे उसे पूरा