गुरुवार, 20 नवंबर 2025
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
Written By WD

पितृ दोष से मुक्ति के आसान उपाय

पितृ दोष से मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के दोषों के बारे में बताया गया है। इनमें पितृदोष भी एक है। पूर्वजों के कार्यों के फलस्वरूप आने वाली पीढ़ी पर पड़ने वाले अशुभ प्रभाव को पितृ दोष कहते हैं।

इस दोष को दूर करने के लिए किसी भी अमावस्या, पूर्णिमा या पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म करने से पितृ तृप्त होकर हमारे जीवन के दुखों को मिटाने में सहयोग करते हैं।

आइए जानते हैं पितृ दोष से मुक्ति के आसान उपाय।



FILE


1. पितृ पक्ष में पितृ तर्पण से दोषों की शांति होती है। पितृ श्राद्ध और तर्पन करना जरूरी है।


FILE


2. अमावस्या और पूर्णिमा के दिन पितरों के लिए धूप देने से भी पितृ दोष मिटता है। इस दिन गुड़ और घी के मिश्रण से कंडे पर धूप देने से पितरों को तृप्ति मिलती है।


FILE


3. सरल भोजन, सादा रहन-सहन, पवित्रता, सत्यभाषी एवं निर्दिष्ट परम्परा के अनुसार रहने से भी पितृदोष मिटता है। ऐसे व्यक्ति को पितर आशीर्वाद देते हैं।


FILE


4. प्रतिदिन सुबह और शाम को हनुमान चालीसा या अष्टक पढ़ने से तत्काल ही पितरों की ओर से जारी बाधा दूर हो जाती है