शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Ketu
Written By

कुंडली में जब केतु अशुभ हो, तो इन्हें आजमाएं

कुंडली में जब केतु अशुभ हो, तो इन्हें आजमाएं - Ketu
केतु यूं तो पराक्रम का प्रतीक है। लेकिन जब अशुभ फल देता है, तो जातक के पैरों के नाखून झड़ने लगते हैं, मूत्र
संबंधी या जोड़ों की बीमारी हो जाती है और संतान को कष्ट होता है।
सरल उपाय :- 
 
* गणेश जी की आराधना करें।
 
* गणेश चतुर्थी का व्रत करें।
 
* तिल, नींबू एवं केले का दान करें।
 
* कुत्ते को रोटी डालें।
 
* चरित्र ठीक रखें और पाप कर्मों से बचें।
ये भी पढ़ें
क्या लाया है यह नया सप्ताह आपके लिए, (पढ़ें 12 राशियां)...