• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Tulsi ki sukhi lakdi ka upay
Written By

लक्ष्मी वृद्धि के लिए तुलसी की सूखी लकड़ी से ज्योतिष के अचूक उपाय

लक्ष्मी वृद्धि के लिए तुलसी की सूखी लकड़ी से ज्योतिष के अचूक उपाय - Tulsi ki sukhi lakdi ka upay
Tulsi ki lakdi ka deepak kaise jalaye: पुराणों में कई तरह के छोटे छोटे उपाय बताए जाते हैं। यदि आप कर्ज से परेशान हैं या आर्थिक संकट गहरा गया है तो कार्तिक माह में तुलसी का यह अचूक उपाय जरूर करें। इसे उपाय से घर में धन समृद्धि में वृद्धि होगी और माता लक्ष्मी का आपको आशीर्वाद मिलेगा। तुलसी की सूखी लकड़ी का यह बहुत ही सरल उपाय है यदि आपने आजमा लिया तो लक्ष्मी वृद्धि होगी।
 
तुलसी की सूखी लकड़ी का बनाएं इस तर बंच:-
  • यदि आपके घर में तुलसी है और उसकी कुछ डालियां सूख गई है या टूटकर नीचे गई गई है तो उनमें से कुछ लकड़ियों को एकत्रित कर लें।
  • एकत्रित कर ली गई लड़की में से मात्र 7 लकड़ियां अच्छी वाली छांट कर उसका एक बंच बना लें।
  • छटी हुई तुलसी की लकड़ी को शुद्ध जल से धोकर रख लें।
  • उस धुलें बंच को सूत के धागे से अच्छे से लपेटकर उसमें 7 गठान लगा दें। 
  • अब उस गठान लगे बंच की पूजा करें।
 
अब इस बंच के जानिए 3 उपाय:-
 
1. इस बंच को गंगाजल में डूबा कर घर में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, साथ ही घर में खुशहाली आती है।
 
2. इस बंच को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी और पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आर्थिक उन्नति होगी।
 
3. विष्णु पुराण के अनुसार कार्तिक पक्ष की शुक्ल एकादशी या त्रयोदशी के दिन घर के पूज स्थल या बाहर मंदिर में 7 सूखी तुलसी की लकड़ी के बंच को कच्चे सूत से बांधकर इसे मिट्टी के दीपक में डले घी में दीये की बत्ती की तरह इसका उपयोग करके शाम के समय इसे प्रज्वलित कर देने से घर में सुख और संपदा आ जाती है।